Jio-Airtel के जरिए भारत में मिलेगी सस्ती Starlink सर्विस, ऐसे होगा फायदा – भारत संपर्क


Jio Starlink Airtel: जानिए कैसे होगा फायदा?Image Credit source: Freepik/File Photo
स्टारलिंक ने जब से टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है, तब से नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. लोगों में भी स्टारलिंक के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की उत्सुकता बनी हुई है, अब हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव और एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि लोगों को स्टारलिंक से सीधा जुड़ने के बजाय एयरटेल और रिलायंस जियो के जरिए जुड़ना सस्ता पड़ेगा.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel और Reliance Jio अपने पोर्टफोलियो में इजी पेमेंट और इंस्टॉलेशन ऑप्शन्स के साथ स्टारलिंक को भी शामिल कर सकते हैं. इससे स्टारलिंक सर्विस भारत में लोगों के लिए अर्फोडेबल ऑप्शन बन सकती है.
विश्लेषकों ने इस बात पर जोर दिया कि फाइबर और फिक्स्ड वायरलेस सेवाएं भारतीय बाजार में सस्ते विकल्प बनी रहेंगी लेकिन वो लोग स्टारलिंक सर्विस का फायदा लेना चाहेंगे जहां ये दोनों ही सेवाएं उपलब्ध नहीं है. EY इंडिया मार्केट लीडर और टेलीकॉम सेक्टर लीडर प्रशांत सिंघल ने इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से लोगों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें
क्या भारत में सफल होगी स्टारलिंक?
सैटेलाइट कंज्यूमर प्रीमिसेस इक्विपमेंट की लागत ज्यादा है लेकिन एयरटेल और जियो के साथ हाथ मिलाने के बाद स्टारलिंक डिवाइस की कीमत को कम करने में मदद मिलेगी. स्टारलिंक की एयरटेल और जियो के साथ डील सभी पक्षों के लिए फायदेमंद है. प्रशांत सिंघल ने बताया कि भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड की सफलता सही प्राइसिंग पर निर्भर करती है.
कितनी है स्टारलिंक की कीमत?
कीमतों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस और हार्डवेयर की लागत बहुत ज्यादा है जिस वजह से अर्फोडेबिलिटी सीमित हो जाती है. अमेरिका में स्टारलिंक के लिए मासिक दरें 120 डॉलर (लगभग 10434 रुपए) से 500 डॉलर (लगभग 43477 रुपए) के बीच हैं.
इसके अलावा वन टाइम हार्डवेयर चार्जर के लिए 599 डॉलर (लगभग 52085 रुपए) से 2500 डॉलर लगभग 217386 रुपए) खर्च करने पड़ते हैं. केन्या जैसे देशों में यह थोड़ा सस्ता है, यहां मंथली प्लान की कीमत 10 डॉलर (लगभग 869 रुपए) से शुरू होती है और हार्डवेयर की लागत 178 डॉलर (लगभग 15477 रुपए) से 381 डॉलर (लगभग 33216 रुपए) तक है.