तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए…होली पर ट्रोल को सोनाक्षी ने दिया… – भारत संपर्क

0
तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए…होली पर ट्रोल को सोनाक्षी ने दिया… – भारत संपर्क
तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए...होली पर ट्रोल को सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते के बारे में जब से लोगों को पता चला है, तब से ही कुछ लोग उन्हें अलग अलग धर्म का होने की वजह से निशाना बनाते रहे हैं. जब सोनाक्षी और जहीर की शादी हुई तब भी खूब बवाल मचा था. हालांकि हमेशा ही सोनाक्षी ट्रोल्स और विरोध करने वालों को करारा जवाब देती आई हैं. अब होली के मौके पर भी सोनाक्षी ने ऐसा ही कुछ किया है.

होली के रंगों भरे दिन पर सोनाक्षी ने होली खेलते हुए अपनी कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा अकेले ही होली के रंगों में रंगी नजर आ रही हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने उन्हें पति जहीर इकबाल के होली की तस्वीर सामने नहीं आने पर निशाना बनाना शुरू कर दिया. कोमू नाम के एक अकाउंट से कमेंट किया गया, “जहीर कहां है. मना कर दिया ना हमारी सोना के साथ खेलने को.” इस कमेंट पर यूजर का मजाक उड़ाते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

Sona Post

सोनाक्षी का पोस्ट पर कमेंट

सोनाक्षी ने सब साफ कर दिया

सोनाक्षी ने हालांकि अपने पोस्ट में साफ कर दिया कि जहीर उनके साथ नहीं हैं. उन्होंने लिखा, “होली है…रंग बरसो, खुशियां मनाओ. हैप्पी होली मेरे दोस्तों. जटाधरा के शूट से.” इसी पोस्ट में उन्होंने साफ करते हुए लिखा, “कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो…जहीर मुंबई में है और मैं शूट पर हूं इसलिए साथ में नहीं हैं…ठंडा पानी डालो सिर पर.”

जहीर ने क्या लिखा?

इस पोस्ट पर जहीर इकबाल ने भी कमेंट किया है. सोनाक्षी की होली वाली तस्वीरों को देखने के बाद जहीर ने लिखा, “तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं बेबी.” सोनाक्षी और जहीर शादी के बाद से सोशल मीडिया पर अक्सर ही साथ में फनी फोटोज़ और वीडियो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में होली के मौके पर सोनाक्षी को अकेले देख कर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

होली पर लड़कियों ने लड़कों को सिखाया सबक, लोग बोले- अब ये कभी होली नहीं खेलेंगे| पुलिस एवं आम जनता को मिलेगी आसानी से गुणवत्तापूर्ण ईंधन -आईज़ी मिश्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET MDS 2025: खुल गई है नीट एमडीएस के लिए करेक्शन विंडो, 17 मार्च तक कर सकेंगे…| स्किन समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू को किस तरह इस्तेमाल करें? जान लीजिए| घर में घुसते ही हो जाता है डाटा छू मंतर! तो फॉलो करें ये टिप्स…नहीं रुकेगा… – भारत संपर्क