होली पर लड़कियों ने लड़कों को सिखाया सबक, लोग बोले- अब ये कभी होली नहीं खेलेंगे


होली में हुई तगड़ी लड़ाई
अब कहने के लिए होली तो रंगों का त्योहार है, जिसे लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. अब इस त्योहार का नियम तो यही है कि परिवार, यार-दोस्तों के साथ रंग और पानी लेकर खूब खेलना चाहिए, लेकिन हम लोगों को इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि हमारी वजह से कोई और परेशान ना हो या फिर किसी को तकलीफ का सामना ना करना पड़े! हालांकि लोग ऐसे होते हैं जो इन बातों को नहीं समझते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बुरा न मानो बोलकर वो कुछ भी कर सकते हैं और फिर इसकी उन्हें ऐसी सजा मिलती है. जिसकी वो लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.
होली के दिन लोग टोलियों में एकजुट होकर राह चलते लोगों को परेशान करने का बीड़ा उठा लेते हैं. हालांकि जब इस मौके पर लड़कियां अपने पर आती है तो लड़के बचने के लिए जगह खोजने लगते हैं.अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक कुछ लड़के मिलकर मोहल्ले की लड़कियों को निकले रंग लगाने निकले लेकिन इसके बादऔरतों ने मिलकर जो किया उसे देख आप भी यही कहेंगे कि ये लड़के अब कभी होली नहीं खेलेंगे ये लड़के!
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के, औरतों को रंग लगाने निकले. हालांकि औरतों ने उनके प्लान को फेल करते हुए उन्हें घेर लिया है और जमीन पर पटक-पटककर उन्हें रंग लगना शुरू कर दिया है. उनमें कुछ औरतें तो कपाड़ों से उनकी धुलाई करना शुरू कर देती है. इसके अलावा उन महिलाओं का साथ देते हुए एक बंदा वहां पहुंचता है और लड़कों को मारना शुरू कर देती है. जबकि इस पूरे सीन के दौराव लड़के अपनी जान बचाकर वहां से भागते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर neha_khasa_sonipat नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मै होली खेलने जा रहा था video देख के वापिस घर आ गया जान है तो जहान है. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये अब अगले साल होली का इंतजार नहीं करेंगे