WhatsApp लाया फायदेमंद फीचर, लोग डायरेक्ट फॉलो करेंगे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट – भारत संपर्क

0
WhatsApp लाया फायदेमंद फीचर, लोग डायरेक्ट फॉलो करेंगे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट – भारत संपर्क
WhatsApp लाया फायदेमंद फीचर, लोग डायरेक्ट फॉलो करेंगे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट

WhatsApp Instagram link Feature

WhatsApp हर दिन किसी ना किसी अपडेट पर काम करता रहता है. यूजर्स के फायदे के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है. वॉट्सऐप अब यूजर्स के फायदे का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. ये नया फीचर बहुत जल्द भारत में सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है. आने वाले फीचर के जरिए आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को WhatsApp से कनेक्ट कर सकेंगे. इससे आपके सभी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को आपकी Instagram प्रोफाइल आसानी से शो होगी.

प्राइवेसी पर भी होगा कंट्रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी पर भी फोकस करता है. अगर आप सोच रहे हैं कि जिन कॉन्टैक्ट्स को आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं दिखाना चाहते वो भी आपकी प्रोफाइल देख लेंगे तो परेशान ना हों. इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथों में होगा. आप खुद तय कर सकेंगे कि आपकी लिंक्ड इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कौन देख सकते है, कौन नहीं.

आप Everyone ऑप्शन चुनते हैं तो कोई भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकेगा. Only my contacts में केवल सेव्ड कॉन्टैक्ट नंबर्स को ही लिंक नंबर शो होंगे. My contacts except में कुछ सेलेक्टेड लोगों को छोड़कर, बाकी सभी कॉन्टैक्ट्स को इंस्टाग्राम लिंक शो होगा. Nobody में आपका लिंक किसी को शो नहीं होगा. आप इसकी सेटिंग में समय-समय पर बदल सकेंगे.

ये भी पढ़ें

जब चाहे बदल सकेंगे सेटिंग

आप जब चाहे वॉट्सऐप पर सेटिंग चेंज कर सकते हैं. प्रोफाइल लिंक में आप अपनी मर्जी के हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं. इसके फीचर के अलावा कुछ बीटा टेस्टर्स को एक और नया फीचर मिल रहा है. अब बीटा यूजर्स अपने खुद के स्टेटस से फोटो- वीडियो सेव कर सकते हैं. ये फीचर आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है. फिलहाल इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है. वॉट्सऐप के ये दोनों फीचर शुरू होने के बाद आपके लिए बेनिफिशियल साबित हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WPL 2025: मुंबई इंडियंस पर करोड़ों की बारिश, दिल्ली को भी मिला इनाम, जानिए … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के टाटीडांड में सनातन समाज के अनुष्ठान में हुए शामिल,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नाखूनों से होली का रंग छुड़ाने में मदद करेंगे ये सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स, आप भी…| The Diplomat के बाद कुछ मजेदार खोज में हैं जॉन अब्राहम, इस एक्टर के साथ करना… – भारत संपर्क| तेजतर्रार और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अप्रोच वाले SP…- भारत संपर्क