UP: होली पर क्यों मतवाले हो गए कुत्ते? एक ही दिन में 30 लोगों को नोंचा, अस्… – भारत संपर्क

0
UP: होली पर क्यों मतवाले हो गए कुत्ते? एक ही दिन में 30 लोगों को नोंचा, अस्… – भारत संपर्क

एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए सोनभद्र जिला अस्पताल पहुंची भीड़
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में होली के दौरान डॉग बाइट के शिकार लोगों की संख्या काफी काफी बढ़ गई. जिला अस्पताल में शनिवार को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए 28 से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इन सभी लोगों में ज्यादातर जवान और बच्चे ही शामिल थे. इस दौरान शुक्रवार को होली के दिन जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित थे. जैसे ही शनिवार को जिला अस्पताल खुला एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी.
देशभर में शुक्रवार को बड़ी ही धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया. होली पर जमकर हुड़दंग होता है, जिसमें आमतौर पर ज्यादातर बच्चे और युवक शामिल होते हैं. इस हुड़दंग के दौरान कुछ लोग कुत्तों को भी परेशान करते हैं, जिस कारण कुत्ते उन्हें काट लेते है. वहीं, कई कुत्ते खुद होली पर बैचेन नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ यूपी के सोनभद्र में हुआ, यहां होली के अगले दिन करीब 28 से 30 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे.
28 से 30 लोगों को कुत्तों ने काटा
जिला अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन मरीजों को लगा रहे चीफ फार्मासिस्ट भूपेंद्र पांडे ने बताया होली के दिन 28 से 30 लोगों को कुत्तों का काटना एक्सपेक्टेड है. ऐसा क्यों हुआ यह समझ से परे है, लेकिन ये सभी नए मरीज है और सभी को कुत्ते ने ही काटा है. इन नए लोगों के अलावा कुछ पुराने मरीज जिला अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने पहुंचे थे. इसलिए जैसे ही शनिवार को अस्पताल खुला डॉग बाइट के शिकार लोगों की भीड़ टीका लगवाने के अस्पताल पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें

अस्पताल में भारी भीड़ जुटी
एंटी रेबीज लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ फार्मासिस्ट रूम के बाहर जुट गई थी और वह लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी की इंतजार कर रहे थे. एक-दूसरे पर चढ़े लोग किसी घटना को लेकर नहीं बल्कि कुत्ते के काटने का टीका लगवाने के लिए जुटे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क| जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया,…| ना गाय का, ना भैंस का… तो फिर कौन सा दूध पीते हैं विराट कोहली? – भारत संपर्क| JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से…| *Breaking jashpur:-अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर,लंबे समय से…- भारत संपर्क