RBSE Exam: राजस्थान बोर्ड ने दिया छात्रों को बड़ा तोहफा, अब कॉपी जांचने के बाद…

0
RBSE Exam: राजस्थान बोर्ड ने दिया छात्रों को बड़ा तोहफा, अब कॉपी जांचने के बाद…
RBSE Exam: राजस्थान बोर्ड ने दिया छात्रों को बड़ा तोहफा, अब कॉपी जांचने के बाद होगा ये काम

Image Credit source: getty images

राजस्थान बोर्ड RBSE ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ऐलान किया है कि इस बार कॉपी की चेकिंग के बाद रीचेकिंग और रीटोटलिंग भी की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की गलती न हो. राजस्थान के एजुकेशन मिनिस्टर मदन दिलावर के मुताबिक इसे गणित विषय में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा, अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है तो इसे जल्द ही अन्य विषयों में भी लागू कर दिया जाएगा.

खास बात ये है कि परीक्षा के मूल्यांकन में रीटोटल और रीचेकिंग का काम अलग अलग होगा. परीक्षकों की ये जिम्मेदारी होगी कि छात्रों के अंक ठीक तरीके से जोड़े जाएं. अगर किसी छात्र को प्राप्त अंकों पर आपत्ति होती है तो वह अपने नंबरों को दोबारा चेक करा सकेगा. अगर किसी उत्तर पुस्तिका में नंबर गलत जोड़े गए तो उसमें सुधार किया जाएगा.

7 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च को शुरू हुईं थीं जो 7 अप्रैल तक चलेंगे. हालांकि हाईस्कूल की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म हो जाएंगीं. राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक होंगे. यदि कोई छात्र परीक्षा में फेल हो जाता है तो वह सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकता है. अगर छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हो जाता है तो उसे उस क्लास में दोबारा पढ़ाई करनी होगी.

कब जारी होगा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड यानी RBSE का एग्जाम घोषित करने की कोई तारीख तय नहीं हुई है, हालांकि ये माना जा रहा है कि मई के शुरुआती सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है. पिछली बार आरबीएसी में 10.60 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, इनमें से 10.39 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जनता ने दिए…- भारत संपर्क| पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क| PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन – भारत संपर्क| इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्… – भारत संपर्क