बसंत महोत्सव एवं होली मिलन समारोह हेमू नगर में धूमधाम से…- भारत संपर्क

0
बसंत महोत्सव एवं होली मिलन समारोह हेमू नगर में धूमधाम से…- भारत संपर्क

हेमू नगर के साईं सामुदायिक भवन में बसंत महोत्सव एवं होली मिलन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व रुना दास एवं उनकी टीम ने किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंग-बिरंगे गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उल्लासमय हो गया। हेमू नगर के निवासियों ने पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया।

समारोह के अंतर्गत होलिका दहन का आयोजन भी किया गया, जिसके उपरांत रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर, पूर्ति धर, नमिता घोष, गोपाल चंद्र मुखर्जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन रुना दास, भास्कर दास एवं उमाशंकर शी ने किया।

प्रतिभागियों की शानदार भागीदारी

कार्यक्रम में सुदीप, तनिष्क, रुद्रांशी, श्रेया, प्रिया, बिपाशा, शायरी, सृष्टि, श्रीपादना, अदिति, अमित, अंशिका, मिस्टी, आस्था, रूही, रियाज, खुशबू, सौम्या, मृणाल, आर्य, शिप्रा, प्रीति, दीक्षा, आरुषि, खुशी, अस्मिता, प्रियंका, त्रिपुरा, अनुष्का, आयुषी, शामली, प्रियाली, जूली, मुनमुन, कविता, अपर्णा, अर्पिता, प्रिया, पूजा, गोकुल, रीना, शिल्पी, आदित्य, राखी समेत कई अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस उल्लासपूर्ण आयोजन ने सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया, जिससे उपस्थित सभी लोग आनंदित हुए।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ex-MLA का भाई, 6 यूनिवर्सिटी में चांसलर और खुद का एक कॉलेज… ओमान के नकली … – भारत संपर्क| ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…| IPL में विराट कोहली कर सकते हैं वो कमाल, जो कोई भारतीय T20 क्रिकेट में नहीं… – भारत संपर्क| Assam Police Constable Admit Card: असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल…| Sikandar पर आया झन्नाटेदार अपडेट, अब जाकर सलामन खान की फैन आर्मी लेगी राहत की… – भारत संपर्क