जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना- भारत संपर्क

0

जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना

कोरबा। गर्मी की शुरुआत के साथ ही वन्य प्राणी पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार नामक गांव में एक हिरण को जख्मी हालत में देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का इलाज किया गया है। बताया जा रहा है की वन से भटके हिरण को कुत्तों द्वारा दौड़ा कर काटा जा रहा था, ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को एक घर में सुरक्षित रखने ले आए। जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से डामन कुमार साहू ने खोला खुद का कंप्यूटर सेंटर – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘कौन हो?’ जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, बाइक से आने की… – भारत संपर्क| IPL 2025: ‘दोस्त बने दुश्मन’… पुरानी टीमों के खिलाफ उतरेंगे ये 4 स्टार – भारत संपर्क| घर पर इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाएं मेहंदी, गहरा आयेगा रंग| ‘अमेरिका को कौन चला रहा’, पाकिस्तान में बिरयानी खाते दिखे ‘Elon Musk’, हमशक्ल का…