KKR ने अजिंक्य रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर को बना दिया कप्तान, IPL 2025 से… – भारत संपर्क

0
KKR ने अजिंक्य रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर को बना दिया कप्तान, IPL 2025 से… – भारत संपर्क

रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर बने कप्तान. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. केकेआर के खिलाड़ी इस सीजन के लिए जमकर तैयारी भी कर रहे हैं. वहीं, इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. उन्होंने इस सीजन के लिए अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. वहीं, वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया है, जो पिछले सीजन में टीम की जीत के बड़े हीरो रहे थे. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले केकेआर के कैंप में एक खास नजारा देखने को मिला. KKR ने अजिंक्य रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर को कप्तान बना दिया.
रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर बने कप्तान
दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेला. इस मुकाबले में केकेआर के खिलाड़ियों को 2 टीमों में बांटा गया. इस दौरान टीम पर्पल की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की और टीम गोल्ड की कमान वेंकटेश अय्यर को सौंपी गई. ये मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा, जहां केकेआर के बड़े खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों ने विस्फोटक पारियां खेलीं.
वेंकटेश अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
केकेआर के इस इंट्रा-स्क्वॉड मैच में टीम गोल्ड ने पहले बल्लेबाजी की. वेंकटेश अय्यर की टीम ने इस दौरान 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए, जिसमें अय्यर ने 61 रनों का योगदान दिया. उन्होंने ये रन सिर्फ 26 गेंदों पर बनाए और रिटायर आउट हुए. उनके अलावा, लवनिथ सिसौदिया ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने 24 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, रमनदीप सिंह ने 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए.
दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम पर्पल ने 15.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया. टीम पर्पल की जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल रहे. रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाए. उन्होंने ये पारी सिर्फ 33 गेंदों पर खेली. वहीं, आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. इससे पहले क्विंटन डी कॉक ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 52 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिथिलांचल में फिल्म ‘रजनी की बारात’ की शूटिंग, मनोकामना मंदिर में हुआ मुहुर्त;… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर फिर बने मेंटॉर, IPL 2025 के दौरान इन खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग – भारत संपर्क| सिम्स अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, पता नहीं…- भारत संपर्क| ऑफिस में इन एक्ट्रेसेस की तरह पहनें सिंपल सूट, मिलेगा ग्लैमरस लुक| AC से क्यों आता है बिल ज्यादा? कौनसी गलती पड़ती है भारी – भारत संपर्क