Sikandar पर आया झन्नाटेदार अपडेट, अब जाकर सलामन खान की फैन आर्मी लेगी राहत की… – भारत संपर्क

0
Sikandar पर आया झन्नाटेदार अपडेट, अब जाकर सलामन खान की फैन आर्मी लेगी राहत की… – भारत संपर्क
Sikandar पर आया झन्नाटेदार अपडेट, अब जाकर सलामन खान की फैन आर्मी लेगी राहत की सांस

‘सिकंदर’ की शूटिंग हुई खत्म

Salman Khan की Sikandar को लेकर लंबे वक्त से फैन्स को चिंता सता रही थी कि आखिर इस फिल्म का काम पहुंचा कहां तक है. ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ रिलीज होगी, लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर तक आउट नहीं किया गया है. ‘सिकंदर’ से फैन्स अपनी सारी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. शाहरुख खान के बाद अब भाईजान की फैन आर्मी उनकी फिल्मों को भी 1000 करोड़ के कल्ब में शामिल होते हुए देखना चाहती है. वहीं ‘सिकंदर’ को लेकर पता चला है कि अब जाकर फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म हुई है. 14 मार्च की रात को सलमान खान और पूरी टीम ने ‘सिकंदर’ का सारा शूट रैप अप किया है.

साल 2024 में ‘सिकंदर’ को फ्लोर पर उतारा गया था. 90 दिनों तक फिल्म की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग भी की गई है. शुक्रवार देर रात 5 स्टार होटल में ‘सिकंदर’ का शूट खत्म किया गया. साजिद नाडियाडवाला जहां ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर हैं. वहीं एआर मुरुगादॉस ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. ‘सिकंदर’ के साथ सलमान अपना कमबैक करने वाले हैं. सत्यराज और प्रतीक बब्बर फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

14 मार्च की रात को खत्म हुई शूटिंग

खबरों की मानें तो शूट के आखिरी दिन सलमान खान, रश्मिका मंदाना, साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस सेट पर मौजूद थे. ये बांद्रा में सलमान और रश्मिका के बीच एक पैच-वर्क सीक्वेंस था, और टीम ने रात 8.30 बजे के आसपास शूटिंग पूरी कर ली थी. शूटिंग के ठीक बाद, सलमान ने अपनी दाढ़ी साफ की, जो उन्होंने सिकंदर में अपने लुक को बनाए रखने के लिए रखी थी. सलमान इस वक्त क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं. उनका लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

5 दिन के अंदर फाइनल होगा लास्ट प्रिंट

जनवरी में ‘सिकंदर’ मैन शूटिंग पूरी हो गई थी. लेकिन फरवरी और मार्च में फिल्म के पैच-वर्क पर काम किया गया. पैच-वर्क का मतलब होता है फिल्म के जिन सीन्स या शॉट्स से डायरेक्टर खुश नहीं होंगे, या जो उन्हें पसंद नहीं आया होगा उसको दोबारा शूट करना या उसमें बदलाव करवाना. शूटिंग के लास्ट शेड्यूल में एक प्रमोशनल गाने की भी शूटिंग की गई है. माना जा रहा है कि एडिटिंग का काम भी पूरा हो चुका है और कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स और बैकग्राउंड पर काम चल रहा है. अगले 5 दिन के अंदर ‘सिकंदर’ का लास्ट प्रिंट फाइनल हो जाएगा. जिसके बाद फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑफिस में इन एक्ट्रेसेस की तरह पहनें सिंपल सूट, मिलेगा ग्लैमरस लुक| AC से क्यों आता है बिल ज्यादा? कौनसी गलती पड़ती है भारी – भारत संपर्क| Ex-MLA का भाई, 6 यूनिवर्सिटी में चांसलर और खुद का एक कॉलेज… ओमान के नकली … – भारत संपर्क| ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…| IPL में विराट कोहली कर सकते हैं वो कमाल, जो कोई भारतीय T20 क्रिकेट में नहीं… – भारत संपर्क