कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या की…- भारत संपर्क

0

कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी

कोरबा। कोरबा जिले अंतर्गत रजगामार चौकी क्षेत्र में एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कोयला कारोबारी अनिल यादव की मृत्यु को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना प्रेमनगर इलाके की बताई जा रही है जहां अनिल यादव के साथ कथित रूप से मारपीट हुई थी। मृतक अनिल यादव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी थे और कोयला व्यापार से जुड़े थे। परिजनों का आरोप है कि घटना से पहले अनिल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिससे उनकी जान चली गई। हालांकि अभी तक मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। वही घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वही इस घटना के बाद प्रेमनगर इलाके में दहशत का माहौल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2000 करोड़ लोडिंग…रश्मिका के बॉयफ्रेंड की ‘किंगडम’ का टीजर आया, फैंस के होश… – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड से करवाया पति को किडनैप, पुलिस को करती रही गुमराह, खेत में मिली ल… – भारत संपर्क| Video-तेज हवा से नदी में पलटी नाव, 35 किसान डूबे, चार मछुआरों ने किया कुछ…| Mukesh Ambani बेच रहे 699 रुपए में ये धांसू फोन, UPI पेमेंट भी करेगा सपोर्ट – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …