गर्भवती महिला को लेने जा रही महतारी एक्सप्रेस पलटी, हादसे…- भारत संपर्क
गर्भवती महिला को लेने जा रही महतारी एक्सप्रेस पलटी, हादसे में पायलट को आई गंभीर चोट
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गर्भवती महिला को लाने जा रहे महतारी एक्सप्रेस के चालक ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित महतारी एक्सप्रेस सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में डॉयल 102 के चालक को गंंभीर चोटें आई। सुखद पहलू तो यह है कि हादसे के वक्त वाहन खाली थी। घटना गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात घटित हुई। बताया जा रहा है कि बेंदरकोना में एक परिवार निवास करता है। इस परिवार की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। उसे प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने परिजनों ने 102 डॉयल कर कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम से इवेंट आने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पायलट देवदास महतारी एक्सप्रेस को लेकर बेंदरकोना के लिए रवाना हुआ। वह गोढ़ी चौक में पहुंचा था। इसी दौरान मोड़ में सामने से आ रही कार को साइड देते समय नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित महतारी एक्सप्रेस सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जानकारी उसने अपने स्टॉफ को दी। देर रात सहकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त महतारी एक्सप्रेस वाहन को सडक़ से हटाते हुए सुधार के लिए भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के वक्त एम्बुलेंंस की रफ्तार तेज थी। यदि हादसा गर्भवती महिला को लेकर आते समय होता तो निश्चिततौर पर बड़ी अनहोनी हो सकती थी।