Chhaava Beats Pushpa 2: विकी की ‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’ को चटाई धूल, बनी 31वें दिन… – भारत संपर्क

0
Chhaava Beats Pushpa 2: विकी की ‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’ को चटाई धूल, बनी 31वें दिन… – भारत संपर्क
Chhaava Beats Pushpa 2: विकी की 'छावा' ने 'पुष्पा 2' को चटाई धूल, बनी 31वें दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’ को चटाई धूल

विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ का खुमार अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की रिलीज को एक महीन से ज्यादा बीत चुका है लेकिन फिल्म दर्शकों का अब भी दिल जीत रही है और कमाई में हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. अब विकी कौशल की फिल्म ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को एक मामले में पछाड़ दिया है. वहीं स्त्री 2 भी पीछे रह गई.

विकी कौशल को दर्शकों ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में खूब पसंद किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है. एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ने के बाद अब छावा, पुष्पा 2 से भी आगे निकल चुकी है और 31वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. खास बात ये है कि इस मामले में छावा ने विकी की ही एक अन्य फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं छावा पांचवे वीकेंड में भी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई.

31वें दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी छावा

छावा दुनियाभर में 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का रविवार, (पांचवा रविवार) 16 मार्च को सिनेमाघरों में 31वां दिन था. फिल्म ने बीते कल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 7.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ छावा 31वें दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई. विकी की फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 562.38 करोड़ रुपये हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

पुष्पा 2 और स्त्री 2 को चटाई धूल

विकी की फिल्म ने उनकी एक अन्य फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 31वें दिन सबसे ज्यादा (5.66 करोड़ रुपये) कमाने का रिकॉर्ड इस फिल्म के नाम दर्ज था. जबकि श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने 31वें दिन 5.4 करोड़ रुपये और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 4.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

पांचवे वीकेंड के कलेक्शन के मामले में भी पुष्पा 2 पर भारी पड़ी छावा

छावा अपने पांचवे वीकेंड में भी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वली फिल्म साबित हो चुकी है. इस मामले में भी वो पुष्पा 2 और स्त्री 2 से आगे निकल चुकी है. छावा ने 5वें वीकेंड में शुक्रवार को 6.75 करोड़, शनिवार को 7.62 करोड़ और रविवार को 7.63 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 22 करोड़ की कमाई की. पुष्पा 2 ने पांचवे वीकेंड में 14 करोड़ और स्त्री 2 ने 16 करोड़ रुपये कमाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …