*सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा…- भारत संपर्क

0
*सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के कुनकुरी ब्लाक में स्थित प्रसिद्व धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल मयाली में 21 से 27 मार्च तक सात दिवसीय भव्य शिव कथा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को भव्य रूप देने और आने वाले श्रद्वालुओं के लिए सुविधा जुटाने की तैयारी जिला प्रशासन और आयोजन समिति मधेश्वर महादेव शिव पुराण कथा समिति ने शुरू कर दी है। मयाली के पास स्थित पांच एकड़ जमीन में डोम टेंट लगाने का काम इन दिनों जोरो से चल रहा है। टेंट हाउस लगा रहे नारायण साहू और पंकज साहू ने बताया कि टेंट 55000 स्क्वायर फिट में विस्तृत होगा। इसमें एक मुख्य डोम होगा,जिसमे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ व्हीव्हीआईपी,व्हीआईपी और मिडिया गैलरी के साथ श्रद्वालुओं की बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा दो लेफ्ट-राईट डोम होगे। इसके साथ ही एक अलग से टेंट श्रद्वालुओं के लिए होगी। इन सारे टैंट में लगभग एक लाख श्रद्वालु शिव कथा का रसास्वादन कर सकेगें। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कथा का शुभारंभ 21 मार्च को सुबह से होगी। इधर,शिव कथा में उमड़ने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति मधेश्वर महादेव शिव कथा समिति और जिला प्रशासन ने वाहन पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था जुटाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को कुनकुरी के एसडीएम नंदजी पांडेय और सीएमएचओ जीएस जात्रा सहित स्थानीय अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और यहां पर पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। आयोजन स्थल पर आपात स्थिति से निबटने के लिए अग्नि शमन वाहन,एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क