‘कौन हो?’ जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, बाइक से आने की… – भारत संपर्क

0
‘कौन हो?’ जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, बाइक से आने की… – भारत संपर्क
'कौन हो?' जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, बाइक से आने की मिली ऐसी सजा

जॉन अब्राहम का अजूबा किस्सा

जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. होली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसमें जॉन एक भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका में हैं. इसी बीच जॉन ने अपनी फिल्म ‘ऐतबार’ से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वो इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर पहुंचे थे तो उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. क्योंकि वो उस वक्त बाइक पर आए थे.

जॉन अब्राहम ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में ये खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया है. जॉन जब मुहूर्त के लिए पहुंचे थे तो उनसे गेट पर ही सवाल किया गया था कि वो कौन हैं? इसके बाद उन्होंने बताया कि वो अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर आए हैं. बाद में एक्टर को अंदर जाने की इजाजत मिली थी.

अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन को रोका गया

जॉन अब्राहम ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ये मजेदार किस्सा शेयर किया. एक्टर ने कहा, ”मैं अपनी फिल्म ऐतबार के मुहूर्त शॉट के लिए बाइक पर गया था. अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन मेरे लिए बोर्ड पर तालियां बजा रहे थे. ऋतिक और मैं क्लासमेट थे, वह बहुत प्यारे हैं. हालांकि मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया. गेट पर मुझसे पूछा गया कि ‘कौन हो?’ मैंने कहा, ‘मुहूर्त मेरी फिल्म का है.” इसके बाद जॉन को अंदर जाने की परमिशन दी गई. वहीं अमिताभ और ऋतिक ने भी जॉन को अंदर आने के लिए इशारा किया.

ये भी पढ़ें

डिजास्टर साबित हुई थी ‘ऐतबार’

फिल्म ऐतबार जनवरी 2004 में रिलीज हुई थी. इसमें भारत के दिग्गज और दिवंगत कारोबारी रतन टाटा का भी हाथ था. दरअसल उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म में पैसा लगाया था लेकिन फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. जॉन ने फिल्म में एक साइको लवर की भूमिका निभाई थी. बिपाशा बसु उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में थीं. जबकि अमिताभ बच्चन ने बिपाशा के पिता का किरदार निभाया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था. 9.50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई ऐतबार ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड सिर्फ 7.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …