2000 करोड़ लोडिंग…रश्मिका के बॉयफ्रेंड की ‘किंगडम’ का टीजर आया, फैंस के होश… – भारत संपर्क


विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ का टीजर
रश्मिका मंदाना का फिल्मी करियर बहुत ही शानदार चल रहा है. पहले वो ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिखीं और अब वो सलमान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का हिस्सा हैं. दूसरी तरफ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिससे बंपर कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है.
विजय देवरकोंडा की उस फिल्म का नाम है ‘किंगडम’, जिसे तुलुगु सिनेमा के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी बना रहे हैं. इस फिल्म का टीजर वीडियो सामने आ चुका है, जिसे खुद विजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये एक म्यूजिकल टीजर है, जिसमें सिर्फ म्यूजिक प्ले हो रहा है और युद्ध से जुड़े कुछ सीन दिखाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
यूजर्स के रिएक्शन
अनिरुद्ध ने इसे म्यूजिक दिया है, जो काफी शानदार है. वहीं इसमें जो वॉर सीन दिखाए गए हैं वो भी काफी अट्रैक्टिव है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “शानदार वीडी. ये कमबैक है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “काफी असरदार”
इस टीजर पर एक और यूजर ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है.” ऐसे ही एक और यूजर ने लिखा, “2000 करोड़ ब्लॉकबस्टर लोडिंग.” इस वीडियो पर इस तरह के और भी कई कमेंट देखने को मिल रहे हैं. इस फिल्म को लेकर विजय लंबे समय से चर्चा में हैं. पहले इस फिल्म को VD12 कहा जा रहा था. यानी विजय देवरकोंडा की 12वीं फिल्म. हालांकि, फिर बाद में इसका टाइटल फाइनल हो गया है, जो कि ‘किंगडम’ है. अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.

यूजर्स के कमेंट
लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं विजय
विजय अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकि इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. लंबे समय से ऐसी बातें हो रही हैं कि वो और रश्मिका मंदाना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई बार दोनों की अलग-अलग ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो एक ही लोकेशन की थीं, जिससे दोनों के प्यार के चर्चे और होने लगे.