रसोईयों के वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि की मांग, मध्यान्ह भोजन…- भारत संपर्क
रसोईयों के वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि की मांग, मध्यान्ह भोजन रसोईया महासंघ ने खोला मोर्चा
कोरबा। मोदी की गारंटी को पूरा कराने शिक्षा विभाग में कार्यरत मध्यान्ह भोजन रसोईयों ने मोर्चा खोल दिया है। जिले भर के लगभग 11000 रसोईया ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मध्यान्ह भोजन रसोईया महासंघ ने रसोईयों के वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि करने कैबिनेट की बैठक में एजेण्डा रखकर मांग को पूरा करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023 लाया गया था, जिसमें शिक्षा विभाग में कार्यरत मध्यान्ह भोजन रसोईयों के वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि करने हेतु मोदी की गारंटी दिया गया है। मोदी की गारंटी को देखते हुए प्रदेश के लगभग 1,87,000 शिक्षा विभाग में कार्यरत मध्यान्ह भोजन रसोईयों ने विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव में सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा करने शिक्षा विभाग में कार्यरत मध्यान्ह भोजन रसोईयों के वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि करने हेतु कैबिनेट की बैठक में एजेण्डा रखकर मांग को पूरा करने निर्णय लिया जाए।