कटघोरा पुलिस ने पकड़ा गांजा का जखीरा, कंटेनर में भरकर लाया…- भारत संपर्क

0

कटघोरा पुलिस ने पकड़ा गांजा का जखीरा, कंटेनर में भरकर लाया जा रहा था 1 करोड़ कीमती 500 किलो गांजा

कोरबा। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कटघोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के सुतर्रा इलाके में पुलिस ने एक कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक बड़ा खेप उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।गांजे की तस्करी में शामिल वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था। जिले में पहली बार एक करोड़ का गांजा जब्त किया गया है। गांजा तस्कर कंटेनर वाहन से गांजे की बड़ी खेप ओडि़शा से उत्तरप्रदेश खपाने ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास कंटेनर वाहन को रोका और गाड़ी की तलाशी ली। कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करी में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ हो सकता है।बता दें कि काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में गांजा तस्करी का खेल चल रहा था। इस कार्रवाई के बाद गांजा तस्करों में हडक़ंप मच गया है। पता चला कि गांजा को अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। मामले की जांच जारी है और ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क को तोडऩे के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवरात्र में काशी नॉनवेज मुक्त, बंद रहेंगी मटन-चिकन और मछली की दुकानें… नि… – भारत संपर्क| मेले में झूले पर बैठा कपल, करने लगा अश्लील हरकत… लोगों ने पहले पीटा, फिर…| *Big breaking jashpur:- लाल गाड़ी से आए तीन आफत और बच्चों को जबरजस्ती खिला…- भारत संपर्क| Jio Plan: 175 रुपए में 10 OTT और डेटा, Mukesh Ambani का ये प्लान ‘फुल पैसा वसूल’ – भारत संपर्क| सिर्फ IPL में ही ऐसा हो सकता है… माइकल वॉन ने सरेआम उड़ाया SRH की टीम का … – भारत संपर्क