दो आई.वी.एफ. क्लिनिक और दो डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द करने…- भारत संपर्क

0

दो आई.वी.एफ. क्लिनिक और दो डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द करने हेतु महिला आयोग करेगा अनुशंसा

कोरबा। आई.वी.एफ द्वारा मातृत्व सुख का झांसा देकर बेतहाशा पैसों की लूट चल रही है। वही महिलाएं मां बनने की चाह में आई.वी.एफ. अस्पताल जाती है। जहां पर उन्हें मां बनने के सुनहरे सपने दिखाकर अस्पताल द्वारा लाखों रुपए लिया जाता है। ऐसे में आयोग द्वारा शासन एवं ऑल इण्डिया मेडिकल काउंसिल को अनुशंसा किया जायेगा कि ऐसे अस्पतालों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए। जरूरत पडने पर इन अस्पतालों का लाइसेंस भी रद्द किया जाए- डॉ. किरणमयी नायक (अध्यक्ष), छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर 18.03.2025 महिला आयोग में एक आवेदिका ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि आई.वी.एफ हॉस्पिटल द्वारा उसे मातृत्व सुख का झांसा देकर लाखों रूपये लूट लिया गया। जबकि आवेदिका के 11 भ्रूणों को अस्पताल ने अपने लापरवाही के चलते नष्ट कर दिया गया। आवेदिका ने बताया कि उसका 18 लाख रुपए कुल मां बनने की चाह में आई.वी.एफ. अस्पताल खर्च हुए। वही इस पूरे मामले को महिला आयोग द्वारा विस्तार में कई दौर की विस्तृत सुनवाई किया गया। सभी पक्षों को सुनने के पश्चात् आयोग ने निम्न बिंदुओं पर अपना फैसला सुनाया-

1. एक माह के अंदर अनावेदिका क्र. 1, आवेदिका को भ्रूण प्रत्यारोपण कर मां बनने की प्रक्रिया प्रारंभ करें।

2. भ्रूण प्रत्यारोपण नही किये जाने की दशा में अनावेदिका क्र. 1 आवेदिका के हुए खर्च 18 लाख रू. एवं 2,80,000 रू. वापस करें।

3. अनावेदिका क्र. 2 भी 2,80,000 रू. की देनदारी में संयुक्त रूप से जिम्मेदार होगी।

4. आयोग के द्वारा दिये गये आदेश का अनावेदिकागणों द्वारा अपालन की दशा में, उनके दोनों क्लिनिक का लाइसेंस समाप्त किये जाने की अनुशंसा ऑल इण्डिया मेडिकल काउंसिल नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्य मेडिकल काउंसिल व सचिव स्वास्थ्य विभाग राज्य शासन छत्तीसगढ़ को पत्र प्रेषित किया जायेगा।

दोनो अनावेदकगण मिलकर आवेदिका को 2,80,000 रू. संयुक्त रूप से 1 माह के अंदर आयोग के समक्ष देवें तथा अनावेदिका क्र. 1 आवेदिका का भ्रूण प्रत्यारोपण करें, नहीं करने की दशा में 18 लाख रू. आवेदिका को वापस करें। नहीं किए जाने की दशा में आयोग के अनुशंसा क्रमांक 4 का क्रियान्वयन हेतु पत्र आयोग की ओर से केंद्र सरकार को प्रेषित कर दिया जायेगा तथा प्रकरण का अंतिम निराकरण भी कर दिया जायेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर लोगों में भारी उत्साह : अरुण साव – भारत संपर्क न्यूज़ …| Google Pixel 9a vs iPhone 16e: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर? खरीदने से पहले… – भारत संपर्क| UP में 7 IPS का ट्रांसफर, कानपुर-लखनऊ में बड़ा फेरबदल, किसे मिली कहां की कम… – भारत संपर्क| पति की कही बात दिल पर ऐसी चुभी… कमरे में गई, फिर फंदे से झूल गई नई नवेली…| युजवेंद्र चहल तलाक के लिए जितने पैसे धनश्री को देंगे, IPL से सिर्फ इतने घंट… – भारत संपर्क