IPL 2025: रियान पराग ने छक्के-चौकों से ही ठोक दिया शतक, राजस्थान रॉयल्स के … – भारत संपर्क

रियान पराग का तूफानी शतक (फोटो-पीटीआई)
राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2025 में धमाका करने को तैयार हैं. रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के एक इंटरा स्क्वाड मैच में कमाल का शतक लगाया. रियान पराग ने 64 गेंदों में नाबाद 144 रनों की पारी खेली. बड़ी बात ये है कि रियान पराग ने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके और 10 छक्के लगाए. मतलब उन्होंने छक्के-चौके के दम पर ही 104 रन कूट दिए.
144* (64) – What a Riyan yaar 🔥💗 pic.twitter.com/K6Ht3wRFQE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2025