*अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का बगीचा में हुआ कार्यालय का उद्घाटन, मंच…- भारत संपर्क

0
*अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का बगीचा में हुआ कार्यालय का उद्घाटन, मंच…- भारत संपर्क

जशपुर/बगीचा:- जनजाति समाज का देश भर में डीलिस्टिंग की मांग करने वाला संगठन अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच लगातार आदिवासी समुदाय के बीच सक्रिय रूप से कार्य करता हुआ देखा जा रहा है।जिसका राष्ट्रीय कार्यालय जशपुर नगर में मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के निवास स्थान पर है जहां हर महीने के 28 तारीख को मासिक बैठक संपन्न होता है जिसमें जनजाति सुरक्षा मंच के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं जहां छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड उड़ीसा से भी कार्यकर्ता आते हैं।

वहीं अब अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का जशपुर जिले के बगीचा में अंबिकापुर रोड बगडोल पेट्रोल पंप के नजदीक में कार्यालय का उद्घाटन बीते दिन मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के हाथों किया गया है।पूर्व मंत्री श्री भगत ने बताया कि जिस तरह से जशपुर में हर महीने के 28 को बैठक किया जाता है उसी प्रकार अब हर महीने के 18 तारीख को बगीचा में बैठक होगा।जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी जनजाति समाज के हितों के लिए कार्य करता है और क्षेत्र में आदिवासियों का धर्मांतरण भी जोरों पर हो रहा है जिसके कारण कार्यालय की आवश्यकता पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान केस पर पिता ने की जांच की मांग, कहा… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *breaking news:- पत्नी के अंतिम संस्कार की कर ही रहा था तैयारी और पुलिस…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत बाहर, अब दिल्ली कैपिटल्स करेगी कमाल, ये 12 खिलाड़ी जिताएंगे IPL 202… – भारत संपर्क| राजस्थान में कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल, अब कराना होगा ये काम