युजवेंद्र चहल तलाक के लिए जितने पैसे धनश्री को देंगे, IPL से सिर्फ इतने घंट… – भारत संपर्क

0
युजवेंद्र चहल तलाक के लिए जितने पैसे धनश्री को देंगे, IPL से सिर्फ इतने घंट… – भारत संपर्क

युजवेंद्र चहल तलाक के लिए धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देंगे. (Photo: Instagram/Dhanashree Verma)
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने तलाक को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. धनश्री वर्मा और उनके बीच रिश्ता खत्म हो चुका है. दोनों करीब ढाई साल से अलग रह रहे हैं और 20 मार्च को फाइनल फैसले के साथ तलाक पर मुहर लग जाएगी. इस मामले को जल्दी निपटाने के लिए दोनों ने कोर्ट से गुहार लगाई थी, जिसे मान लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक तलाक मिलने के बाद चहल को धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे. लेकिन उनके लिए ये बड़ी बात नहीं मानी जा रही है. इसके पीछे वजह है आईपीएल. इस टूर्नामेंट के जरिए वो महज कुछ ही घंटों में इस पैसे को कमा लेंगे.
सिर्फ इतने घंटे में कमा लेंगे तलाक के पैसे
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले हैं. पंजाब की टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. यानि हर मैच के लिए औसतन उन्हें 1.29 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस तरह से वो अपने 4 मैचों में ही तलाक के पैसे जुटा लेंगे. हर मैच करीब 3 घंटे का होता है. इस तरह से देखें तो महज 12 घंटे खेलकर ही चहल इतने पैसे कमा लेंगे. हालांकि, इस सीजन की उनकी सैलरी का समय फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है. कई बार खिलाड़ी को टूर्नामेंट शुरू होते ही आधी सैलरी दे दी जाती है.
वहीं बाकी के पैसे टूर्नामेंट के दौरान या खत्म होने पर दिए जाते हैं. अगर इस हिसाब से देखें तो पहला मैच खेलने के साथ ही उन्हें 9 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. इस तरह वो तलाक के लिए देने वाले पैसे सिर्फ 3 घंटे में कमाने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा उन्हें हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपये अलग से मैच फीस के तौर पर मिलेंगे. यानि ग्रुप स्टेज के दौरान अगर वो सभी 14 मैच खेलते हैं तो इससे भी उनकी 1.05 करोड़ की कमाई हो जाएगी, जो हर मुकाबले के बाद मिलेगी.

चहल दे चुके हैं 2.37 करोड़
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजारा भत्ता के लिए चहल और धनश्री के बीच आपसी सहमति बन गई है. इसके तहत चहल 4.75 करोड़ रुपये धनश्री वर्मा को देंगे. फैमिली कोर्ट के मुताबिक वो इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे चुके हैं. हाई कोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच हुई सहमति के अनुसार अब तलाक के आदेश के बाद ही गुजारा भत्ता की दूसरी किस्त देनी है. बता दें दोनों का रिश्ता 5 साल पहले ही शुरू हुआ था. कोविड महामारी के दौरान डांस क्लास के दौरान नजदीकियां बढ़ीं, फिर दोनों में प्यार हुआ. 22 दिसंबर 2020 को चहल और धनश्री ने शादी कर ली थी. हालांकि, ये रिश्ता ठीक से 2 साल भी नहीं टिक पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam syllabus: आरओ-एआरओ परीक्षा का क्या है सिलेबस, कैसा आएगा पेपर…| Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की रेस में उतरा भारत, लिय… – भारत संपर्क| वो फिल्म जिसने फ्लॉप होने के बाद में गिनीज बुक में बनाई थी जगह, एक्टर ने किया था… – भारत संपर्क| नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध: बस्तर भयमुक्त होगा, 2026 तक नक्सलवाद का संपूर्ण खात्मा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जानें क… – भारत संपर्क