UP में 7 IPS का ट्रांसफर, कानपुर-लखनऊ में बड़ा फेरबदल, किसे मिली कहां की कम… – भारत संपर्क

0
UP में 7 IPS का ट्रांसफर, कानपुर-लखनऊ में बड़ा फेरबदल, किसे मिली कहां की कम… – भारत संपर्क

सांकेतिक फोटो
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. अलग-अलग जिलों के सात आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी और एडिशनल एसपी का भी तबादला किया गया है. इनमें से कुछ अफसरों को नई जिम्मेदारी के साथ दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया है.
आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. उपेंद्र पहले लखनऊ में ही आर्थिक अपराध अनुसंधान संघठन के पुलिस महानिरीक्षक थे. वहीं, विनोद कुमार सिंह को लखनऊ से कानपुर भेजा गया है. ये कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं, आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) बनाया गया है. ये लखनऊ में ही कानून एवं व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त थे. वहीं, आईपीएस बबलू कुमार जिन्हें लखनऊ में पहले अपराध एवं मुख्यालय के संयुक्त पुलिस आयुक्त थे, अब ये कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आईपीएस प्रदीप कुमार को लखनऊ से वाराणसी भेजा गया है. प्रदीप कुमार वाराणसी में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन में बतौर पुलिस अधीक्षक जिम्मेदारी निभाते दिखेंगे. ये पहले लखनऊ ए.एन.टी. एफ मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:-अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर,लंबे समय से…- भारत संपर्क| सिद्धबाबा जलाशय बनेगा सिंचाई का मजबूत आधार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क| RCB vs KKR: विराट कोहली के लिए चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद सागर’, 8 दिन ब… – भारत संपर्क| *कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क