कोरबा पश्चिम संयंत्र की बंद सभी इकाई से शुरू हुआ उत्पादन,…- भारत संपर्क

0

कोरबा पश्चिम संयंत्र की बंद सभी इकाई से शुरू हुआ उत्पादन, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे ट्रांसफार्मर से जोडक़र किया जा रहा कार्य

कोरबा। होली के दिन कोरबा पश्चिम संयंत्र की आईसीटी (इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर) में लगी आग से बंद बिजली संयंत्र की पांचवीं इकाई से उत्पादन शुरू हो गया है। हालांकि अभी जले हुए आईसीटी को नहीं बदला गया है। बल्कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे आईसीटी के जोडक़र पांचवीं इकाई को उत्पादन को लाया गया है। होली के दिन दोपहर दो से ढाई बजे के बीच कोरबा पश्चिम संयंत्र के स्वीच यार्ड में स्थित 400/220 केवी आईसीटी में आग लग गई थी। इससे संयंत्र की 210 मेगावाट की चौथी और 500 मेगावॉट की पांचवीं इकाई उत्पादन से बाहर हो गई थी। घटना के 48 घंटे के भीतर प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चालू कर लिया था। पांचवीं इकाई को भी चालू कर लिया गया। हालांकि अभी आग से जले हुए आईसीटी के स्थान पर नया आईसीटी नहीं लगाया गया है बल्कि स्वीच यार्ड में स्थित दूसरे आईसीटी से जोडक़र पांचवीं इकाई को उत्पादन में लाया गया है। चौथी और पांचवीं इकाई के शुरू होने से छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी को काफी राहत मिली है। दोनों इकाइयों के चालू होने से लगभग 620 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली की मांग 6100 मेगावाट को पार कर गई। इसका बड़ा कारण प्रदेश में बढ़ती गर्मी को बताया जा रहा है। सोमवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी बढऩे के साथ ही प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ रही है। इससे प्रदेश सरकार को अपनी घरेलू और औद्योगिक जरुरतों को पूरा करने के लिए अधिक सेंट्रल पूल से अधिक करीब 3400 मेगावाट बिजली लेनी पड़ रही है। एक दिन पहले जब कोरबा पश्चिम संयंत्र की 5वीं इकाई बंद थी तो प्रदेश सरकार को सेंट्रल पूल से करीब 4000 मेगावाट बिजली लेनी पड़ रही थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पक्का मकान बन गया है?’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा, कहा –… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 2 दिन में छापे 100 करोड़, अब सनी देओल से भिड़ेगा ये खूंखार विलेन, 2000 करोड़ी… – भारत संपर्क| Eid Ul Fitr 2025 wishes : रहमतों की सौगात लाई ईद… अपनों को इन कोट्स के जरिए…| दुल्हन ने मामा के लिए बीच मंडप में की लड़ाई, पंडित जी को सीधा कह दी ये बात| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन नीमगांव में हुआ संपन्न,धर्मांतरण…- भारत संपर्क