मुड़ापार में सफाई व्यवस्था चरमराई, नालियां जाम,नालियों की…- भारत संपर्क
मुड़ापार में सफाई व्यवस्था चरमराई, नालियां जाम,नालियों की नहीं हो रही साफ सफाई
कोरबा। नालियों के जाम होने तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से निगम आयुक्त के उन प्रयासों को भी ग्रहण लग रहा है, जिसके तहत वे शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने के लिए लगतार जुटे हुए हैं। वार्डों का भ्रमण कर लोगों से अपील करने के साथ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। दूसरी ओर मुड़ापार में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। एक तरफ नगर पालिक निगम द्वारा शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 29 मुड़ापार में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। यहां नालियों की सफाई नहीं हो रही है जिससे नालियां जाम हो गई है और नालियों से लगातार बदबू उठ रही है। जिससे यहां निवासरत लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। वहीं संक्रमण का शिकार भी लोग हो रहे हैं। गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है। नालियों के जाम होने से गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। सबसे ज्यादा परेशान बायपास रोड के किनारे रह रहे लोग हो रहे हैं, जहां नाली की सफाई कई महीने से नहीं हुई है। नाली में जाली लगा दिए जाने के कारण समस्या और भी बढ़ गई है। नाली में लगाए गए जाली में बड़ी मात्रा में कचरे फंस गए हैं और नाली का गंदा पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। वार्ड के लोगों ने पार्षद समेत नगर निगम के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन न तो नगर निगम के अधिकारी जाम हुए नाली की सफाई के लिए ध्यान दे रहे हैं और न ही ठेकेदार इसे गंभीरता से ले रहा है जिससे वार्डवासियों में गहरा आक्रोश है।