हैंड पंप नलकूप एवं पोखर सूखने की कगार पर, जलाशय से पानी…- भारत संपर्क

0
हैंड पंप नलकूप एवं पोखर सूखने की कगार पर, जलाशय से पानी…- भारत संपर्क

बिलासपुर | मस्तूरी

मस्तूरी क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई की समस्या विकराल रही है। लगातार गिरते भूजल स्तर और लगातार बिजली कटौती से किसान बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। नलकूप और अन्य जल स्रोत सूखने के कगार पर हैं, जिससे रबी फसलें बर्बाद होने की स्थिति में पहुंच गई हैं। लगातार बिजली कटौती के कारण किसान भी अपने बोर का पानी उपयोग नहीं कर पा रहे मस्तूरी क्षेत्र में बिजली कटौती बड़ी समस्या है

खूंटाघाट जलाशय से पानी छोड़ने की मांग

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्रप्रकाश सूर्य ने कलेक्टर को पत्र लिखकर खूंटाघाट जलाशय से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और फसलें नष्ट हो जाएंगी।

भूजल स्तर लगातार गिरा, किसानों के सामने संकट

मस्तूरी क्षेत्र में बीते कुछ सालों से भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। अधिकांश कुएं और बोरवेल जवाब देने लगे हैं, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पूरी तरह जलाशयों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग अगर पानी छोड़ देता है तो बोर नलकूप एवं पोखर में फिर से पानी आ जाएगा जिससे निस्तारी आसान हो जाएगा

वर्तमान में गेहूं, चना, मसूर जैसी रबी फसलें अंतिम वृद्धि चरण में हैं, जिन्हें पानी की सख्त जरूरत है। अगर समय रहते सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा
माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन करने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्य क्षेत्र क्रमांक 14 के जिला पंचायत प्रतिनिधि खिलावन पटेल, जनपद पंचायत सदस्य भास्कर पटेल, संतोष पनोरे, विजय कुमार आदि जन प्रतिनिधि शामिल रहे…


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरब वर्ल्ड के सबसे सुरक्षित देश में होंगे ताबड़तोड़ हमले, इजराइल ने अपने लोगों को… – भारत संपर्क| Viral: अगर भूखी बिल्ली होते बॉलीवुड एक्टर्स! शख्स ने की गजब की मिमिक्री; देखें Video| तोरवा जोन 6 में जोन अध्यक्ष कार्यालय का शुभारंभ, क्षेत्रीय…- भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रांची में मिली…- भारत संपर्क| iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से… – भारत संपर्क