ग्राम डोंगी की निर्वाचित पंच को निर्वस्त्र कर किया गया…- भारत संपर्क

0
ग्राम डोंगी की निर्वाचित पंच को निर्वस्त्र कर किया गया…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर, रतनपुर: ग्राम डोंगी, वार्ड क्रमांक 11 की निर्वाचित पंच श्रीमती मीना बाई गोंड ने अपने साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

मीना बाई के अनुसार, दिनांक 18 मार्च 2025 की सुबह 8:00 बजे जब वह अपने घर में खाना बना रही थीं, तभी रतिराम मरावी, आनंद मरावी, पतिराम और श्रीराम उनके घर का छप्पर तोड़ने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन पर टंगिए से हमला किया गया, उनके साथ मारपीट की गई और अश्लील गालियाँ दी गईं। आरोपियों ने उन्हें निर्वस्त्र कर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और सीने पर पैर रखकर उन्हें कुचलने की कोशिश की।

घटना के दौरान उनकी पड़ोसी श्रीमती मैतीन बाई ने बीच-बचाव कर किसी तरह उनकी जान बचाई। बुरी तरह जख्मी और अपमानित मीना बाई ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई और घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दिखाई। इसके बावजूद, पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज न कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया।

थाना रतनपुर पर लगे गंभीर आरोप
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने पहले भी 11 मार्च 2025 को हुई मारपीट की शिकायत पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की थी। जब उन्होंने रिपोर्ट की पावती मांगी, तो पुलिस अधिकारी द्वारा उन्हें गाली देकर भगा दिया गया।

आत्महत्या की चेतावनी
लगातार हो रहे अत्याचार और प्रशासन की उदासीनता से परेशान मीना बाई ने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वह और उनका परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे।

पीड़िता ने पुलिस प्रशासन और उच्चाधिकारियों से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह की हिंसा और अपमान का शिकार न हो।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धोबी घाट पर अंजान घर में घुसी रशियन लड़की, दिखा ऐसा नजारा हैरान रह गई युवती| माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से रूबरू हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Big Breaking jashpur:-विधिक वारिस के तीन लोगों को निःसंतान बताकर भारी…- भारत संपर्क| बिहार में 2857 पदों पर होगी डायरेक्ट प्रिंसिपलों की भर्ती, जान लें क्या है…| 10 साल के बच्चे की खुदकुशी से सब स्तब्ध, गर्मी की छुट्टियों…- भारत संपर्क