बिलासपुर में नहीं थमा रहा धर्मांतरण का मामला, प्रार्थना सभा…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में नहीं थमा रहा धर्मांतरण का मामला, प्रार्थना सभा…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर: शहर में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक और मामला सामने आया है, जहां प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों—जी जॉय डेनियल, आशीर्वाद बघेल और सुहास को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाया और मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश की

शिकायतकर्ता

कहां हुआ मामला?

यह घटना राजेंद्र नगर चौक स्थित कृति भवन की है, जहां गुरुवार शाम मसीही समाज द्वारा एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में हिंदुओं को भी आमंत्रित किया गया था। आरोप है कि सभा के दौरान धर्म प्रचार के नाम पर वहां मौजूद हिंदुओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

हिंदू संगठनों का विरोध

जब यह खबर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। वहां मौजूद लोगों के बीच बहस भी हुई, लेकिन इससे पहले कि स्थिति बिगड़ती, पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया

पुलिस की कार्रवाई

सिविल लाइन पुलिस ने एक पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बढ़ रहे हैं धर्मांतरण के मामले

बिलासपुर में इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में नाराजगी बढ़ रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे

प्रशासन का रुख

पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिलासपुर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LSG की हार के बाद ऋषभ पंत को पड़ी डांट? मैदान पर आ गए मालिक संजीव गोयनका, V… – भारत संपर्क| ‘उनकी कब्र को उठाकर उनके देश में पटक दो’, मुगलों पर भड़के महामंडलेश्वर, कहा… – भारत संपर्क| कांग्रेस-RJD ने मुसलमानों को सिर्फ ‘वोट बैंक’ माना, इफ्तार पार्टी में बोले…| हाईकोर्ट का बनना है जज, तो 12वीं के बाद करना होगा ये काम| इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कॉमेडियन समय रैना से 6 घंटे हुई पूछताछ – भारत संपर्क