CM योगी को गुमराह कर सरकारी खजाने लूट रहे अधिकारी… BJP विधायक का बड़ा आरो… – भारत संपर्क

0
CM योगी को गुमराह कर सरकारी खजाने लूट रहे अधिकारी… BJP विधायक का बड़ा आरो… – भारत संपर्क

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को अपने ही सरकार में अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर सीएम योगी का दिमाग बांध दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अयोध्या में जमीनें लूटी हैं.
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है. मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं.’ गुर्जर ने कल बिना अनुमति के कलश यात्रा निकाली, जिसे पुलिस ने रोक दिया था.
‘पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की कर रही हत्या’
वहीं, बीजेपी विधायक फटे कुर्ते में संवाददाताओं के सामने आए और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़े हैं. उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गोहत्याएं हो रही हैं. पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या कर रही है. साथ ही बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अयोध्या में जमीन लूटी हैं.
उन्होंने कहा कि बीते दिन लोनी की महिलाएं ‘राम कलश यात्रा’ निकाल रही थीं लेकिन पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की, जिससे हालात बिगड़ गए. अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थक बिना किसी अनुमति के यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, बीजेपी नेता ने कहा कि लोनी के उपजिलाधिकारी की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया था.
गुर्जर के बयानों पर विपक्ष का कटाक्ष
गुर्जर ने कहा कि राम कलश यात्रा पारंपरिक है और इस साल से पहले कभी भी आयोजकों ने इसकी अनुमति नहीं ली. वहीं, बीजेपी विधायक के बयानों पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुर्जर के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में भाजपाई ही खोल रहे राज. कैसे हर तरफ फैला है अन्याय और भ्रष्टाचार. अब क्या इनकी रिपोर्ट भी बदलवाएंगे.’
ये भी पढ़ें- तो इसके लिए आप जिम्मेदार हैं, नागपुर हिंसा को लेकर ओवैसी का CM फडणवीस पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ना गाय का, ना भैंस का… तो फिर कौन सा दूध पीते हैं विराट कोहली? – भारत संपर्क| JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से…| *Breaking jashpur:-अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर,लंबे समय से…- भारत संपर्क| सिद्धबाबा जलाशय बनेगा सिंचाई का मजबूत आधार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क