मेलोनी की इटली पर 2 लाख करोड़ का कर्ज! देश की धरोहर को बेचने…- भारत संपर्क

0
मेलोनी की इटली पर 2 लाख करोड़ का कर्ज! देश की धरोहर को बेचने…- भारत संपर्क

जियोर्जिया मेलोनी जिस देश की कमान संभाल रही हैं, वो इटली आज आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मेलोनी का इटली 2 बिलियन यूरो यानि 2 लाख करोड़ के कर्ज में है. जिससे उबरने के लिए PM मेलोनी अपने देश की धरोहर को बेचने जा रही हैं. दरअसल, PM मेलोनी ने पोस्टल सर्विस के कुछ हिस्से को बेचने का फैसला लिया है. बता दें यह वही पोस्टल सर्विस है जिसे कभी प्रधानमंत्री ने अपने देश का crown jewel, माना था. क्राउन ज्वेल इसलिए क्योंकि ये इटली की धरोहर है, जो बेहद बेशकीमती है.

1.79 लाख करोड़ जुटाने का प्लान

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मेलोनी का देश की पोस्टल सर्विस को नीलाम कर साल 2026 तक करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. बता दें इटली की पोस्टल सर्विस (पोस्टे इटालियन) रेल कंपनी फेरोवी डेलो स्टेटो और पावर कंपनी Eni में हिस्सेदारी रखती है. इसके अलावा वह बीमा और बैंकिंग कामों में भी शामिल है. सरकार का एक बड़ा आमदनी का हिस्सा इससे ही आता है. लेकिन इन दिनों घाटे में चल रही सरकार को इस बड़े वेंचर को चलाना काफी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें

नीलामी से सरकार के कर्ज पर असर

हालांकि जानकारों का दावा है कि इस नीलामी से सरकार के कर्ज पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि सरकार पर काफी ज्यादा कर्ज है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली पर कुल करीब 2.48 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है और यह कर्ज इटली की जीडीपी का लगभग 135 प्रतिशत है. इन दिनों इटली में सरकार की नीतियों की काफी आलोचना हो रही है. किसी तरह सरकार अपनी डूबती आर्थिक हालत को सुधारने की कोशिश में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क