फायदा है हम सबका ही… 51 साल की मलाइका संग रिश्ता टूटने पर अर्जुन का बड़ा बयान,… – भारत संपर्क

0
फायदा है हम सबका ही… 51 साल की मलाइका संग रिश्ता टूटने पर अर्जुन का बड़ा बयान,… – भारत संपर्क
फायदा है हम सबका ही... 51 साल की मलाइका संग रिश्ता टूटने पर अर्जुन का बड़ा बयान, सिंगल होने पर कही ये बात

सिंगल होने पर क्या बोले अर्जुन कपूर? (फोटो- Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रहे हैं. मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर इंडस्ट्री में 12 साल से ज्यादा समय से एक्टिव हैं, लेकिन वो इंडस्ट्री में सफलता का स्वाद नहीं चख पाए हैं. हालांकि उन्होंने सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और सलमान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा संग रिश्ते से खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता काफी चर्चा में रहा है. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर से जुड़ा. दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. अब अर्जुन ने मलाइका से ब्रेकअप के बाद बड़ी बात कही है. खुद के सिंगल होने पर अर्जुन ने कहा कि अकेले रहना कोई बुरी बात नहीं है. इसमें हम सबका ही फायदा है.

ये भी पढ़ें

अर्जुन बोले- फायदा है हम सबका ही

अर्जुन कपूर ने शोशा रील अवॉर्ड्स की होस्टिंग पर खुद के सिंगल होने को लेकर बात की. एक्टर ने कहा, ”आज मैं अकेला ही सही. अकेले से याद आया. मुझे लगता है कि अकेले रहना आप सभी के लिए और मेरे लिए इतनी बुरी बात नहीं है. फायदा हम सबका ही है. क्योंकि मुझे मिलेंगे दो होस्ट होने के पैसे और आपको बकवास, मेरा मतलब है, बातें कम सुननी पड़ेंगी, क्योंकि लोग अब कम अटेंशन देने लगे हैं.”

इस शो पर हुआ था अर्जुन-मलाइका का आमना-सामना

हाल ही में अर्जुन कपूर एक टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर’ में पहुंचे थे. जिसकी जज मलाइका अरोड़ा ही थीं. अर्जुन, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रमोशन के लिए आए थे. तब मलाइका के डांस के बाद अर्जुन ने कहा था, ”मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से, मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं.” इस पर मलाइका ने हंसते हुए रिएक्ट किया था.

2024 में हो गया था अर्जुन-मलाइका का ब्रेकअप

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. दोनों अपने रिश्ते के साथ ही अपनी उम्र के फासले को लेकर भी चर्चा में रहते थे. मलाइका अर्जुन से उम्र में 12 साल बड़ी हैं. वो अभी 51 साल की हैं जबकि अर्जुन 39 साल के हैं. अर्जुन और मलाइका ने अपने अफेयर से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फैंस को उम्मीद थी कि ये रिश्ता शादी तक पहुंचेगा लेकिन साल 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…