हसदेव एक्सप्रेस मे एलएचबी कोच की मिलेगी सुविधा, रेल…- भारत संपर्क

0

हसदेव एक्सप्रेस मे एलएचबी कोच की मिलेगी सुविधा, रेल यात्रियों को मिलेगी बेहतर आरामदायक एवं संरक्षित यात्रा सुविधा

कोरबा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है । इस तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18251/18252 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में योजनाबद्ध तरीके से पुराने पारंपरिक आईसीएफ कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है। रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित भी है । वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाईन की गई है। इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। आईसीएफ़ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है। इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है। एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है। वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है। उपयुक्त सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 18251/18252 रायपुर –कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा 18251 रायपुर–कोरबा हसदेव एक्सप्रेस में 23 मार्च से तथा 18252 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में 24 मार्च से उपलब्ध रहेगी । इससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी । यह गाड़ी 01 एसएलआरडी, 05 चेयर कार, 01 वातानुकूलित चेयर कार, 07 जनरल कोच एवं 01 लगेज /जेनेरेटर /ब्रेक वेन सहित कुल 15 कोचों के साथ चलाई जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये इंटर्नशिप आपको दिलाएगी टॉप कंपनियों में जॉब, 31 मार्च तक करें आवेदन| विनोबा नगर के सरस्वती पार्क में नवजात शिशु का शव मिलने से…- भारत संपर्क| Priyansh Arya: गंभीर के गुरु से ली ट्रेनिंग, 43 छक्कों के दम पर ठोके 608 रन… – भारत संपर्क| लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल है छत्तीसगढ़ विधानसभा: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के बाद केएल राहुल को दी पिता बनने की बधाई, ऐस… – भारत संपर्क