कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान — भारत संपर्क

0
कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान — भारत संपर्क

शुक्रवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के जोरापारा मोड़ पर स्थित एक कपड़ा दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर राख हो गई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जब दुकान से उठता घना धुआं देखा तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 की टीम और दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे आसपास की दुकानों को बचाया जा सका।

हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि दुकान में रखा सारा कपड़ा और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

गर्मी के आगमन के साथ ही आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रशासन ने व्यापारियों और आम नागरिकों से आग से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने की असली वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरा रेलवे स्टेशन पर डबल मर्डर, सरफिरे आशिक ने पिता-बेटी को गोली मारकर की…| *नन्हे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल…- भारत संपर्क| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ आगमन: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …| जमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार — भारत संपर्क| ये इंटर्नशिप आपको दिलाएगी टॉप कंपनियों में जॉब, 31 मार्च तक करें आवेदन