हिंदू नव वर्ष की स्वागत की तैयारी, सज रहा शहर, सीतामढ़ी चौक…- भारत संपर्क

0

हिंदू नव वर्ष की स्वागत की तैयारी, सज रहा शहर, सीतामढ़ी चौक से नया बस स्टैंड टीपी नगर तक को जा रहा सजाया

कोरबा। हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 का धूमधाम से भव्य स्वागत करने की तैयारी कोरबा नगर में हो रही है। ऊर्जाधानी में इस विशाल और भव्य आयोजन को हिंदू क्रांति सेना के द्वारा स्वरूप दिया जा रहा है,30 मार्च रविवार को दोपहर 3 बजे श्री राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से पूजा-अर्चना के पश्चात यह दिव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी और नया बस स्टैंड पहुंचकर विराम लेगी। इस आयोजन की भव्यता और विशालता देखते ही बनेगी जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से वहां के प्रसिद्ध मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। दर्जनों मंडलियों के कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक रोमांचित करती हुई प्रस्तुतियां शोभायात्रा में दी जाएंगी। आयोजन को लेकर सीतामढ़ी चौक से नया बस स्टैंड टीपी नगर तक को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन की भव्यता और विशालता जहां देखते ही बनेगी वहीं नगर की सुंदरता भी लोगों को मंत्रमुग्ध करेगी। आयोजन से जुड़े एवं प्रमुख कर्ताधर्ता राहुल चौधरी ने बताया कि विगत वर्षों से प्रत्येक वर्ष हिंदू नव वर्ष के आगमन पर स्वागत की यह सनातनी परंपरा हमने शुरू की है। नगरजनों के सहयोग तथा प्रभु की इच्छा से इसे हर साल आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर हिंदू क्रांति सेना के सभी सदस्यों एवं धर्म प्राण लोगों के सहयोग से इसे भव्यता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने समस्त नगर व जिला वासियों से इस आयोजन में उपस्थिति व सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन आधारित आजीविका को मजबूत कर जनजातीय समाज की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है हमारी सरकार :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जहां विराट कोहली-अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज हुए फेल, वहां रजत पाटीदार ने CS… – भारत संपर्क| घूसखोरी के खिलाफ UP स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी CMO समेत 2 डॉक… – भारत संपर्क| BSEB 10th Results 2025: बिहार बोर्ड ने बताया कब जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट,…| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में श्रवणदोष से पीड़ित बलसाय और बलिस को मिला…- भारत संपर्क