पुष्पराज बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए…- भारत संपर्क

0
पुष्पराज बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर सिली मोड़ के पास शनिवार सुबह लगभग 7 बजे पुष्पराज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

घटना के पीछे सड़क निर्माण कार्य और मौसम की स्थिति को कारण माना जा रहा है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा रतनपुर से पेंड्रा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है, और सिली मोड़ के पास रोड पूरी तरह से मिट्टी से पटा हुआ है। बीती रात हल्की बारिश होने के कारण सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन गई, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। यह बस रोजाना बिलासपुर से पेंड्रा के बीच चलती है। घटना वाले दिन यह रतनपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और एनएच निर्माण एजेंसी को सड़क की स्थिति सुधारने की मांग उठ रही है ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क