पुष्पराज बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए…- भारत संपर्क

0
पुष्पराज बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर सिली मोड़ के पास शनिवार सुबह लगभग 7 बजे पुष्पराज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

घटना के पीछे सड़क निर्माण कार्य और मौसम की स्थिति को कारण माना जा रहा है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा रतनपुर से पेंड्रा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है, और सिली मोड़ के पास रोड पूरी तरह से मिट्टी से पटा हुआ है। बीती रात हल्की बारिश होने के कारण सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन गई, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। यह बस रोजाना बिलासपुर से पेंड्रा के बीच चलती है। घटना वाले दिन यह रतनपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और एनएच निर्माण एजेंसी को सड़क की स्थिति सुधारने की मांग उठ रही है ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जशपुर की छवि को राष्ट्रीय पर्यटन पटल पर उकेरने मुख्यमंत्री साय की पहल: तीन प्रमुख पर्यटन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट…| सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर मेकर्स ने चलाई कैंची, 200 करोड़ी फिल्म अब हो गई इतनी… – भारत संपर्क| WhatsApp कराएगा आईफोन वालों के मजे, देगा Instagram वाला फीचर – भारत संपर्क| 64 साल पहले घर से भाग गया था जोड़ा, अब 80 की उम्र में फिर से बने दूल्हा-दुल्हन……