Pakistan में भी चलेगा एलन मस्क का Starlink, कितनी होगी कीमत? – भारत संपर्क

0
Pakistan में भी चलेगा एलन मस्क का Starlink, कितनी होगी कीमत? – भारत संपर्क
Pakistan में भी चलेगा एलन मस्क का Starlink, कितनी होगी कीमत?

Starlink Services In Pakistan

पाकिस्तान में भी सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे लोग. एलन मस्क के Starlink की सर्विसेस शुरू हो सकती हैं. पाकिस्तान सरकार ने सैटेलाइट इंटरनेट ऑफर कराने वाली मस्क की कंपनी को टेंपरेरी NOC दे दी है. पाकिस्तान की IT मंत्री शजा फातिमा के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आदेश पर स्टारलिंक को टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन दिया गया है. इस कदम से पाकिस्तान में सैटेलाइट नेटवर्क की एंट्री के लिए दरवाजा खुल गया है.

पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

फातिमा के मुताबिक, सरकार ने सभी सिक्योरिटी और रेगुलेटरी एजेंसी के अप्रूवल के बाद स्टारलिंक को टेंपरेरी NOC दी गई है. पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेस का ऑफिशियल लॉन्च किया जाएगा. पड़ोसी देश में इंटरनेट सर्विसेस और IT इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए ये बड़ा कदम साबित हो सकता है. पाकिस्तान में एलन मस्क ने पिछले साल अपनी सर्विस शुरू करने के लिए अप्लाई किया हुआ था. लंबे समय से इस पर अप्रूवल मिलने का इंतजार चल रहा था.

कितनी होगी कीमत?

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में स्टारलिंक के प्लान की संभावित कीमत स्टारलिंक के प्लान की कीमत हर महीने (घर में) 6,800-28,000 पाकिस्तानी रुपये हो सकती है. इस प्लान में यूजर्स 50-250Mbps की स्पीड का फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा स्टारलिंक की सर्विस लेने के लिए हार्डवेयर कॉस्ट 97,000 पाकिस्तानी रुपये (भारत में करीब 30,000 रुपये) आ सकती है.

ये भी पढ़ें

कमर्शियल प्राइस क्या होगा?

पाकिस्तान में कमर्शियल यूज के लिए स्टारलिंक की सर्विस महंगी हो सकती है. 100-500 Mbps की स्पीड के लिए मंथली 80,000-95,000 पाकिस्तानी रुपये का खर्च आ सकता है. कमर्शियल यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन का खर्च भी ज्यादा होगा. इंस्टॉलेशन के लिए कमर्शियल यूजर्स को 2.20 लाख पाकिस्तानी रुपये का खर्च उठाना पड़ सकता हैं. हालांकि, कीमतों के बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है. अगर पाकिस्तान में सैटेलाइट नेटवर्क की शुरुआत हो जाती है तो वहां के लोगों को काफी फायदा हो सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क