चलती ट्रेन में लूट, आरपीएफ ने तीन आरोपियों को दबोचा, पुलिस…- भारत संपर्क

0
चलती ट्रेन में लूट, आरपीएफ ने तीन आरोपियों को दबोचा, पुलिस…- भारत संपर्क

बिलासपुर। चलती ट्रेन में लूटपाट और जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। आरपीएफ ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे की है। नैला निवासी वीरेंद्र कश्यप अपने काम के बाद घर लौट रहे थे। जब ट्रेन चुचुहियापारा फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो तीन बदमाशों ने चलती ट्रेन के गेट पर खड़े वीरेंद्र पर डंडे से हमला कर दिया और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। हमले से युवक ट्रेन से नीचे गिर गया और उसका मोबाइल भी गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने तेजी से कार्रवाई की। पीड़ित वीरेंद्र कश्यप के बयान के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और जल्द ही तीनों आरोपियों—राजकुमार, बाबा खान और यूनुस अली—को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।

इसके बाद आरपीएफ ने आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उनके खिलाफ लूटपाट और मारपीट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है।

इधर, रेलवे ट्रैक और फ्लाईओवर के आसपास बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से संदीप का शव कर्नाटक से पहुंचा गृह…- भारत संपर्क| फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कुछ ही…| गर्मियों के दिनों में पूरा दिन रहेंगे एक्टिव, एक्सपर्ट ने बताया रोजाना खा लें ये…| RCB से मिली हार के बाद ये क्या बोल गए ऋतुराज गायकवाड़? मच गया बवाल – भारत संपर्क