‘प्रेमी के लिए रोमांटिक सॉन्ग…’ पत्नी पर शक और 3 मर्डर, सहारनपुर में BJP … – भारत संपर्क

0
‘प्रेमी के लिए रोमांटिक सॉन्ग…’ पत्नी पर शक और 3 मर्डर, सहारनपुर में BJP … – भारत संपर्क

तीनों बच्चों की हत्या
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सांगठेड़ा गांव है. यहां शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक शख्स ने अपने ही बच्चों की हत्या कर दी. शख्स को पत्नी पर शक था. इसी शक के चलते पहले उसने पत्नी पर गोली चलाई. फिर एक-एक कर अपने तीनों बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. वारदात को बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अंजाम दिया. उसने अपनी पत्नी नेहा, बेटे देवांश और शिवांश, बेटी श्रद्धा को गोली मार दी. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई और पत्नी नेहा का इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी योगेश रोहिला ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उसे जानकारी मिली थी कि उसकी पत्नी नेहा का किसी युवक के साथ अफेयर चल रहा है. कई बार इसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी के साथ बहस और मारपीट भी हुई. इसी बात को लेकर वह काफी दिनों से तनाव में था. शनिवार को जब वो घर पर था तो उसकी पत्नी एक रोमांटिक गाना गा रही थी. उसी गाने को सुनकर योगेश ने नेहा के साथ बहस शुरू कर दी.
एक-एक कर सब पर चला दी गोली
कुछ देर की बहस के बाद योगेश दिन में करीब साढ़े बारह बजे अपने तीनों बच्चों बेटी श्रद्धा बेटे देवांश और शिवांश को स्कूल से खुद लेकर आया. घर आकर उसने अपनी पत्नी के साथ बहस शुरू की. योगेश का अपनी पत्नी पर गुस्सा इस कदर बढ़ा कि उसने अपनी लाइसेंस पिस्तौल को नेहा के सिर से सटाकर गोली चला दी. गोली लगते ही नेहा जमीन पर गिर पड़ी. कमरे में योगेश के तीनों बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने ये मंजर देखा तो उनकी भी चीखें निकल गईं. योगेश के सर पर खून सवार था. पत्नी को गोली मारने के बाद उसने अपनी बेटी श्रद्धा की भी कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चला दी. श्रद्धा के बाद उसने बेटे देवांश और शिवांश पर भी गोली चला दी.
मारने के बाद पुलिस को दी जानकारी
चारों को गोली मारने के बाद बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने खुद ही पुलिस अधिकारियों को अपने कृत्य की जानकारी दी और आराम से हाथ में पिस्तौल लेकर बैठ गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने योगेश रोहिला को हिरासत में लेकर उसकी पिस्तौल जब्त की. योगेश रोहिला ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पत्नी को गोली मारने के बाद उसने बच्चों को इसलिए मारा कि बाद में उनका क्या होगा. योगेश का ये भी कहना है कि पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मारने की सोची, लेकिन वो खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने से डर गया.
पत्नी के चरित्र पर पति को था शक
योगेश के कुछ रिश्तेदार बताते हैं कि उसका दिमागी इलाज एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां चल रहा था. रिश्तेदारों का ये भी कहना है कि योगेश की अक्सर अपनी पत्नी नेहा के साथ बहस हुआ करती थी. अब पुलिस अधिकारी इस बात की तस्दीक करने में जुट गए है कि क्या वाकई में योगेश की मानसिक स्थिति खराब थी या उसने एक सोची समझी प्लानिंग के तहत पहले खुद को मानसिक रूप से बीमार होने की बात फैलाई और फिर प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी बीजेपी नेता योगेश रोहिला से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा योगेश के तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:-अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर,लंबे समय से…- भारत संपर्क| सिद्धबाबा जलाशय बनेगा सिंचाई का मजबूत आधार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क| RCB vs KKR: विराट कोहली के लिए चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद सागर’, 8 दिन ब… – भारत संपर्क| *कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क