सिम्स में नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीण से ठगे डेढ़ लाख रुपए- भारत संपर्क

0
सिम्स में नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीण से ठगे डेढ़ लाख रुपए- भारत संपर्क

सिम्स में नौकरी लगाने के नाम पर चंद्रपुर के युवक ने बिलासपुर के अपने साथी के साथ मिलकर डूमरभाटा खरसिया के ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत खरसिया में दर्ज की गई है।

डूमरभाटा खरसिया निवासी जीवन राव भारद्वाज की पत्नी सोनकंवर की नौकरी के लिए चंद्रपुर के विनोद दास महंत से संपर्क किया था। विनोद ने सिम्स में नौकरी दिलाने का वादा किया और 5 दिसंबर 2022 को जीवन राम को स्तुति जूलियस से मिलवाया, जिस का परिचय उसने सिम्स के डॉक्टर के रूप में कराया। इन लोगों ने सोनकंवर को सिम्स में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ₹5 लाख की मांग की। जीवन राम ने एक लाख रुपये स्टांप पेपर पर लिख कर दिया लेकिन नौकरी नहीं मिली तो जीवन राम और सोन कंवर ने बिलासपुर जाकर पता किया तो पता चला कि स्तुति तो जेल में है ।जेल से छूटने के बाद स्तुति और विनोद ने जीवन राम को चंद्रपुर बुलाया और 7 नवंबर 2023 को ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखकर ₹50000 और ले लिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली। जीवन राम की शिकायत पर खरसिया पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मजे की बात है की ठगी के मामले में आरोपियों के जेल जाने के बाद भी पीड़ित ने उनकी सच्चाई समझने की बजाय सरकारी नौकरी की लालच में अलग से 50000 और दे दिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग…- भारत संपर्क| जशपुर के पर्वतारोहियों का अनूठा अभियान — भारत संपर्क| WITT 2025: हमें अधिकारों के साथ-साथ ड्यूटीज का भी ध्यान रखना चाहिए…कुणाल कामरा… – भारत संपर्क| सात घंटे के लिए ‘मरी’ महिला पहुंची स्वर्ग! होश में आते ही सुनाई शॉकिंग स्टोरी| *पंचायत सचिवों से किये गए वायदे हर हाल में पूरा करेगी सरकार: प्रियंवदा सिंह…- भारत संपर्क