Tata की ये कंपनी पहुंची फर्श से अर्श पर, 3 महीने में कमाकर…- भारत संपर्क

0
Tata की ये कंपनी पहुंची फर्श से अर्श पर, 3 महीने में कमाकर…- भारत संपर्क
Tata की ये कंपनी पहुंची फर्श से अर्श पर,  3 महीने में कमाकर दिए 7,025 करोड़

टाटा की इस कंपनी ने कर दिया कमाल

देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने बीते कुछ सालों में फर्श से अर्श का सफर बखूबी तय किया है. इस कंपनी के इतिहास को देखें तो एक दौर ऐसा भी आया जब कंपनी को बेचने तक की नौबत आ गई थी. अब इस कंपनी ने सिर्फ 3 महीने में 7,025.11 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है.

यहां बात हो रही है टाटा मोटर्स की. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए. इस दौरान का कंपनी का कंसोलिडेटेट नेट प्रॉफिट 7,025. 11 करोड़ रुपए रहा है.

प्रॉफिट बढ़ा 137.5 प्रतिशत

अगर टाटा मोटर्स के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के परिणाम की तुलना 2022-23 की इसी तिमाही के आंकड़ों से की जाए, तो इसमें 137.5 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है. वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ 2,958 करोड़ रुपए था.

ये भी पढ़ें

जगुआर लैंड रोवर ने बदली किस्मत

टाटा मोटर्स के प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा लग्जरी सेगमेंट की ‘जगुआर लैंड रोवर’ की सेल्स बढ़ने से आया है. ये भी कमाल की बात है कि एक समय टाटा मोटर्स घाटे में होने के कारण रतन टाटा इसे फोर्ड को बेचना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन सकी.

फिर जब फोर्ड अपने जगुआर एंड लैंड रोवर ब्रांड को बेचना चाहती थी, तब टाटा मोटर्स ही आगे आई और घाटे में चल रहे इस ब्रांड को इतना प्रॉफिटेबल बनाया कि आज टाटा मोटर्स को भी प्रॉफिट कमाकर दे रही है.

रिवेन्यू हुआ 1.11 लाख करोड़

टाटा मोटर्स का ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रिवेन्यू 25 प्रतिशत बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपए हो गया है. जगुआर लैंड रोवर के रिवेन्यू में रिकॉर्ड ग्रोथ देखी गई है. ये सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 7.4 अरब पौंड हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क| UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क