‘एक नंबर की बकवास…’ पाकिस्तानी एक्टर ने की ‘Adolescence’ की तारीफ तो लोगों ने… – भारत संपर्क

0
‘एक नंबर की बकवास…’ पाकिस्तानी एक्टर ने की ‘Adolescence’ की तारीफ तो लोगों ने… – भारत संपर्क

इस वक्त पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स के शो ने बवाल मचा रखा है. शो का नाम है ‘Adolescence’. ये नेटफ्लिक्स की लिमिटेड सीरीज है दो मात्र 4 एपिसोड की है. अपनी जबरदस्त कहानी, बेहद टाइट स्क्रीनप्ले, दिमाग हिलाकर रख देने वाली एक्टिंग ने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया है. लोग इस शो को भूल ही नहीं पा रहे हैं.

भारत में अनुराग कश्यप और आलिया भट्ट के अलावा कई और भी स्टार्स ने खुलकर इस सीरीज की तारीफ की है. अब एक पाकिस्तानी एक्टर ने भी इस शो की तारीफ की. हालांकि ये बात शायद पूरी तरह वहां के लोगों को रास नहीं आई, और उन्होंने शो को बेकार और बकवास बता दिया.

सैयद जिब्रान ने की तारीफ

दरअसल, पाकिस्तानी एक्टर सैयद जिब्रान ने ‘Adolescence’ की खूब तारीफ की है. डायलॉग पाकिस्तान की एक खबर के मुताबिक, सैयद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शो की स्टोरी लगाई और लिखा कि- अगर आपके घर में ऐसा कोई बच्चा है और वक्त है तो एक बार इस शो को जरूर देखें. आज के दौर में बच्चे जिस तरह की समस्याएं फेस करते हैं, ये शो उसे बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाता है. ये शो एक मास्टरपीस है. सैयद ने इस शो को सभी के लिए रेकमेंड किया है.

‘चपेट से भी हल हो सकता है मसला’

वहीं दूसरी ओर, डायलॉग पाकिस्तान की इस पोस्ट के नीचे कई लोगों की राय सैयद से मिलती दिखाई नहीं देती. सैयद के रेकमेंडेशन पर एक यूजर ने लिखा- एक नंबर का बकवास और बोरिंग शो है. टाइम पर खर्च करना. समझ हीं पा रहा हूं कि लड़के ने कत्ल क्यों किया? बस बुली होे पर लड़की को मार दिया, ये कहानी है. बाकी अंग्रेजों की फिजूल की जबानदराजी है. कई जगह तुमको लगेगा कि ये मसला एक चपेट से भी हल हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साहू समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया आयाम: 1009वीं जयंती पर माता कर्मा को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री आज शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा…- भारत संपर्क| Vijaykumar Vyshak: 0 विकेट लेने वाले विजय कुमार विशाक बने पंजाब की जीत के ह… – भारत संपर्क| पहली बार कर रही हैं मेकअप तो जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बेसिक बातें| पुलिस ने महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाई, पति ही निकला…- भारत संपर्क