VIRAL: भड़के हाथी ने कर दिया अटैक, शख्स ने चलाया ऐसा ‘जादू’, हाथ देखते ही उल्टे पांव…

0
VIRAL: भड़के हाथी ने कर दिया अटैक, शख्स ने चलाया ऐसा ‘जादू’, हाथ देखते ही उल्टे पांव…
VIRAL: भड़के हाथी ने कर दिया अटैक, शख्स ने चलाया ऐसा 'जादू', हाथ देखते ही उल्टे पांव लौटा जानवर

हाथ दिखाकर हाथी को कर दिया शांतImage Credit source: Instagram/@wildtrails.in

हाथी को जानवरों में ‘जेंटलमैन’ कहा जाता है, लेकिन अगर इसे बेवजह उकसाया गया तो जंगल में इससे खूंखार और ताकतवर जीव कोई नहीं. अगर गुस्सैल हाथियों से किसी का सामना हो गया, तो शेर क्या किसी भी खूंखार शिकारी जानवर के बचने के कम ही चांसेस होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर हाथी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. क्योंकि, इसमें गुस्सैल हाथी के हमले पर एक शख्स ने हाथ दिखाकर जो कुछ भी किया वो किसी जादू से कम नहीं है!

@safari.travel.ideas नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर हुआ यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. यूजर ने वीडियो शेयर कर लोगों से पूछा, ऐसी सिचुएशन में आप होते, तो क्या करते? ये वीडियो अफ्रीका के किसी जंगल में रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को सबसे पहले @wildtrails.in ने शेयर किया था.

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में आप टोपी पहने एक व्यक्ति को जंगल में नदी किनारे से होकर कहीं जाते हुए देख सकते हैं, जबकि पास ही में झाड़ी के पीछे एक विशालकाय हाथी भी खड़ा नजर आ रहा है. अगले ही पल हाथी झाड़ियों से निकलकर शख्स पर चार्ज कर देता है. यह दृश्य वाकई में डरा देने वाला है. ये भी देखें: Viral: ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, भारतीय से बोली कोरियन यूट्यूबर, जवाब सुनकर रह गई शॉक्ड; देखें VIDEO

लेकिन इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि शख्स हाथी के हमले से डरता नहीं है, बल्कि हाथ दिखाकर उसे शांत कर देता है. जी हां, हाथी कुछ ही समय में पलटकर वहां से चला भी जाता है. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स यह सोचकर हैरान हैं कि कोई ऐसी स्थिति में भी इतना शांत दिमाग कैसे रह सकता है. ये भी देखें:Viral: विदेशी महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार मलयालम, सुनकर केरल के लोग भी हो गए हैरान

यहां देखें वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, बंदे की हिम्मत की दाद देनी चाहिए. ऐसी स्थिति में भी वो बिल्कुल भी नहीं डरा और दिमाग लगाकर हाथी के गुस्से को शांत कर दिया. दूसरे यूजर ने कहा, मैं होता तो वहां से निश्चित उल्टे पांव दौड़ लगा देता. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे ही कहते हैं ट्रेंड प्रोफेशनल.ये भी देखें: लड़की ने रख लिया खुद का ऐसा नाम, 16 साल बाद भी नहीं बन पाया पासपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से संदीप का शव कर्नाटक से पहुंचा गृह…- भारत संपर्क| फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कुछ ही…| गर्मियों के दिनों में पूरा दिन रहेंगे एक्टिव, एक्सपर्ट ने बताया रोजाना खा लें ये…| RCB से मिली हार के बाद ये क्या बोल गए ऋतुराज गायकवाड़? मच गया बवाल – भारत संपर्क