नशे के कारोबार पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 किलो…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ “प्रहार” अभियान के तहत 100 किलो अवैध गांजा जब्त किया है।
वाहन चेकिंग में पकड़ाए तस्कर
प्रधानमंत्री के जिला प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत कोनी थाना पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 130 पर विनायक राइस मिल के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान रायपुर से अंबिकापुर जा रही टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072) को रोका गया। कार में बैठे व्यक्तियों की गतिविधियाँ संदिग्ध लगने पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 100 पैकेट गांजा (100 किलो), चार मोबाइल फोन और एक टाटा नेक्सॉन कार बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- सौरभ यादव उर्फ पंकज (23 वर्ष) – निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- सचिन उर्फ मोंटी यादव (28 वर्ष) – निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
- विष्णु सिंह (29 वर्ष) – निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने वाले थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोनी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पूरे नेटवर्क की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर अन्य संलिप्त आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम को मिला सम्मान
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Post Views: 2