WhatsApp Motion Sharing Feature: कब शुरू होगा वॉट्सऐप का मजेदार फीचर, कैसे होगा… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Motion Sharing Feature: कब शुरू होगा वॉट्सऐप का मजेदार फीचर, कैसे होगा… – भारत संपर्क

WhatsApp पर फोटो शेयर करने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. आप जल्दी ही अपने कॉन्टैक्ट्स को नॉर्मल फोटो के साथ मोशन फोटो भी शेयर कर पाएंगे. ये नया फीचर Android बीटा वर्जन पर देखा गया है. उम्मीद है जल्दी ही आईफोन यूजर्स को भी अपकमिंग फीचर का फायदा मिल सकता है. इस फीचर का फायदा करोड़ों यूजर्स को मिलेगा. सभी का वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा.

मोशन पिक्चर फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर इंडिविजुअल चैट्स के साथ ग्रुप चैट्स और चैनल के लिए लाया जाएगा. फिलहाल ये अपने टेस्ट फेज में है. ये मोशन फोटो शेयरिंग फीचर Android बीटा वर्जन 2.25.8.12 पर टेस्टिंग के लिए अवेलेबल है.

मोशन पिक्चर फीचर कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में दिया जाता है. ये ज्यादातर मिड रेंज वाले और फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा ऐप में मिलता है. इन स्मार्टफोन में मोशन पिक्चर कैप्चर करने का ऑप्शन दिया जाता है. लेकिन जल्दी ही आप ऐसी फोटो को वाट्सऐप के जरिए शेयर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

मोशन पिक्चर सपोर्ट वाले फोन

Google Pixel और Samsung Galaxy S सीरीज में इस फीचर के जरिए लाइव मोशन पिक्चर क्लिक की जा सकती है. ये फीचर एक तरह से iPhone के लाइव फोटो की तरह काम करता है.

WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें मोशन पिक्चर शेयरिंग ऑप्शन शो हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर उन डिवाइस पर भी चलेगा, जिनमें मोशन पिक्चर कैप्चर सपोर्ट पहले से नहीं मिलता होगा. आप वॉट्सऐप के जरिए उन मोशन पिक्चर को व्यू कर सकेंगे.

म्यूजिक शेयरिंग फीचर भी करेगा एंट्री

वाट्सऐप समय के साथ कई फीचर्स पर काम करता है. टेस्टिंग के बाद उन्हें शुरू भी कर देता है. Instagram और Facebook की तरह आप जल्दी ही वॉट्सऐप स्टेटस पर भी म्यूजिक शेयर कर सकेंगे. iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के शुरू कर दिया है. संभावना है कि बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को सभी के लिए शुरू किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WITT 2025: हमें अधिकारों के साथ-साथ ड्यूटीज का भी ध्यान रखना चाहिए…कुणाल कामरा… – भारत संपर्क| सात घंटे के लिए ‘मरी’ महिला पहुंची स्वर्ग! होश में आते ही सुनाई शॉकिंग स्टोरी| *पंचायत सचिवों से किये गए वायदे हर हाल में पूरा करेगी सरकार: प्रियंवदा सिंह…- भारत संपर्क| IPL के Live मैच में फैंस के बीच हुई लड़ाई, जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस को करन… – भारत संपर्क| BSEB 12th Result 2025: जल्द आने वाला है 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे…