बिलासपुर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा नवनिर्वाचित…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा नवनिर्वाचित…- भारत संपर्क

बिलासपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, छत्तीसगढ़ द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, नगर निगम पार्षदों और ग्राम सरपंचों का सम्मान समारोह कृष्ण धाम यादव समाज भवन, इमली पारा, बिलासपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव थे। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत फूल-माला, साल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्मानित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद यादव, नगर निगम पार्षद एवं MIC सदस्य श्री संजय यादव, नगर निगम पार्षद श्री प्रकाश यादव, श्री लक्ष्मी यादव, श्री कार्तिक यादव, श्रीमती मनोरमा यादव, एवं ग्राम सरपंच श्री टीकाराम यादव शामिल रहे। इनके सम्मान में प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कृष्ण धाम भवन के नव निर्माण का संकल्प

समारोह में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने कृष्ण धाम यादव समाज भवन के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया और इसे शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव, प्रदेश महासचिव श्री एस.डी. यादव, प्रदेश सचिव श्रीमती ममता यादव, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री लक्ष्मी यादव, जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव, संभागीय अध्यक्ष श्री शंकर यादव, कांग्रेस नेता श्री अमित यादव, जिला सचिव श्री अखिलेश यादव सहित समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अहीर रेजीमेंट की कलश यात्रा में शामिल होने की अपील

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव एवं महासचिव श्री एस.डी. यादव ने समाज के सभी सदस्यों से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की सदस्यता लेने एवं अहीर रेजीमेंट की कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

अगले सम्मान समारोह की घोषणा

यादव समाज के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, नगर पंचायत पार्षदों, अध्यक्षों और ग्राम पंचायत सरपंचों की पूर्ण सूची उपलब्ध न होने के कारण, अगला सम्मान समारोह 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क| गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक| उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर और एस एस पी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण,कलेक्टर और एस एस…- भारत संपर्क| मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क