हाईकोर्ट का बनना है जज, तो 12वीं के बाद करना होगा ये काम

0
हाईकोर्ट का बनना है जज, तो 12वीं के बाद करना होगा ये काम
हाईकोर्ट का बनना है जज, तो 12वीं के बाद करना होगा ये काम

(फोटो: delhihighcourt.nic.in)

हाईकोर्ट में जज बनने का सपना कई लोगों का होता है, लेकिन इसके लिए सही जानकारी होना जरूरी है. अगर आप भी 12वीं के बाद जज बनने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे. हाईकोर्ट का जज बनने के लिए आपको लॉ की पढ़ाई करनी होगी और फिर कुछ जरूरी परीक्षाएं पास करनी होंगी. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

हाईकोर्ट का जज बनने के लिए सबसे पहला कदम है 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करना. इसके लिए आप किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस) से 12वीं पास कर सकते हैं. इसके बाद आपको कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) या किसी राज्य स्तर की लॉ एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा. इसके जरिए आप किसी अच्छे लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स या ग्रेजुएशन के बाद LLB करें

हाईकोर्ट का जज बनने के लिए आप BA LLB, B.Com LLB, BBA LLB जैसे इंटीग्रेटेड 5 वर्षीय कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्स आपको लॉ की पूरी जानकारी देते हैं और आपको कानूनी सिस्टम को समझने में मदद करते हैं. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद लॉ करना चाहते हैं, तो आप 3 वर्षीय LLB कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए भी एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.

राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा पास करें

लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप स्टेट ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम (Judicial Services Exam) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह परीक्षा हाईकोर्ट या राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. इसमें तीन स्टेज होते हैं: प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू. इन सभी चरणों को पास करने के बाद आपको जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट (Judicial Magistrate) के पद पर नियुक्त किया जाता है.

अनुभव लें और आगे बढ़ें

यहां से आपका जज बनने का सफर शुरू होता है. जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में 3 से 5 साल का अनुभव लेने के बाद आप सीनियर सिविल जज या सेशन जज बन सकते हैं. इसके बाद हाईकोर्ट के जज बनने के लिए आवेदन करने का मौका मिलता है.

हाईकोर्ट के जज कैसे बनें?

हाईकोर्ट में जज बनने के लिए दो तरीके होते हैं. पहला तरीका है कि आप ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम पास करें. दूसरा तरीका है हायर ज्यूडिशियरी एग्जाम देकर, जिसके लिए 7-10 साल का वकालत का अनुभव जरूरी होता है. अगर आप 12वीं के बाद सही दिशा में कदम उठाते हैं, तो आपका सपना जरूर पूरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: IIT JAM 2025 Scorecard: आईआईटी जेएएम 2025 का स्कोरकार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कहां-कहां लें सकते हैं एडमिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए ये जगह है बेस्ट, करें ट्रिप प्लान| कंबोडिया तक फैले साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश, आरोपी…- भारत संपर्क| इतना कौन जीरो पर आउट होता है? न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बना नया पाकिस्त… – भारत संपर्क| मां से की चिकनी-चुपड़ी बातें, फिर कहा- अपनी बेटी को भेज दो मेरे पास… राज … – भारत संपर्क| बिहार में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी…