‘उनकी कब्र को उठाकर उनके देश में पटक दो’, मुगलों पर भड़के महामंडलेश्वर, कहा… – भारत संपर्क

0
‘उनकी कब्र को उठाकर उनके देश में पटक दो’, मुगलों पर भड़के महामंडलेश्वर, कहा… – भारत संपर्क

महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि. (फाइल फोटो)
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि ने इस्लाम में मजार और कब्र बनाने का कोई प्रावधान नहीं होने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि ‘लुटेरे’ मुगल जिस देश से आए थे, उनकी कब्र को वहीं ‘पटक’ देना चाहिए. गिरि ने संभल के कोट पूर्वी मुहल्ले में स्थित बीजेपी नेता कपिल सिंघल के आवास पर कहा कि ‘इस्लाम को थोड़ा-बहुत हमने भी पढ़ा और जाना है. इस्लाम में कोई भी मजार बनाने, कोई भी कब्र बनाने का प्रावधान ही नहीं है. पक्की मजार बनाना और उस पर छत डालने का भी कोई प्रावधान नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘इस्लाम कहता है कि दफन करने के बाद उस पर मिट्टी डालकर बात खत्म करनी चाहिए. स्थाई कब्र बनी रहे, ऐसा इस्लाम में नहीं है. इस्लाम को मानने वाले लोग अगर इस तरह का काम करते हैं तो वह कहीं ना कहीं इस्लाम का ही खंडन करते हैं.
लुटेरों का गुणगान उचित नहीं
गिरि ने मुगलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुगल मात्र लुटेरे थे. भारत को लूटने आए थे. ऐसे लुटेरों का गुणगान करना या उनकी कब्र या मजार बनाना क्या उचित है. जिस देश से वे आए थे उन देश में उनकी कब्रों को पटक देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुगल इस देश के नहीं थे. वे लुटेरे और भुक्कड़ थे. खाने को रोटी उनके पास नही थी. वह जिन देशों से आए अगर आज वे देश समृद्ध होते तो वहां की संस्कृति दिखाई देती. आज भी वहां कुछ नहीं दिखाई देता.
औरंगजेब की कब्र को लेकर भारी विवाद
हाल ही में महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर भारी विवाद हो गया था. तमाम हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को उखाड़ फेंकने की मांग कर रहे हैं. वहीं इससे एक कदम आगे विश्व हिंदू परिषद (VHP) से जुड़े लोग दिल्ली में हुमायूं के मकबरे तक पहुंच गए. सोमवार को महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि ने कहा कि इस्लाम में मजार और कब्र बनाने का कोई प्रावधान नहीं है. वह संभल में बीजेपी नेता कपिल सिंघल के आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने औरंगजेब और मुगलों पर जमकर बयानबाजी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …