एसईसीएल की उपेक्षा से नाराज ग्रामीण 27 को करेंगे खदानबंदी, 9…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल की उपेक्षा से नाराज ग्रामीण 27 को करेंगे खदानबंदी, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी

 

कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र की अव्यवस्थाओं और भू-विस्थापित प्रभावित रहवासियों की उपेक्षा से नाराज होकर ग्राम मालगांव के ग्रामीणों ने 27 मार्च को आंदोलन करने की घोषणा की है। ग्रामीणों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर खदान बंद और महाप्रबंधक कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और प्रबंधन को 5 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो 27 मार्च को खदान का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा और महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ग्रामीणों की प्रमुख मांगें में ग्राम मालगांव में मकानों की शेष नापी पूरी किया जाना शामिल है। भू-विस्थापितों को लंबित मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान, प्रभावित परिवारों को नियमानुसार रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग शामिल है। ग्रामीणों ने कहा कि भू-विस्थापितों के लिए सुव्यवस्थित पुनर्वास और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। खदान क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाए। ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन और सुरक्षा लाभ दिया जाए। आंदोलन को लेकर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और प्रबंधन से आंदोलन के लिए अनुमति और उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे वे आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एसईसीएल प्रबंधन भू-विस्थापितों की समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रहा है, जिससे वे नाराज हैं। आंदोलन को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने व्यापक जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के आंदोलन को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। अब निगाहें 27 मार्च को प्रस्तावित आंदोलन पर टिकी हैं, जो एसईसीएल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क| भाई की मौत के बाद भाभी से की शादी… चार साल साथ रहने के बाद पीट-पीटकर मार…| ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार| इस साल गिरा असम बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?| युवती के साथ बलात्कार के आरोप में मामा- भांजा गिरफ्तार — भारत संपर्क