विनोबा नगर के सरस्वती पार्क में नवजात शिशु का शव मिलने से…- भारत संपर्क

0
विनोबा नगर के सरस्वती पार्क में नवजात शिशु का शव मिलने से…- भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर स्थित सरस्वती पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जूते के डिब्बे में मिला नवजात का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोबा नगर निवासी हिमांशु यादव के घर में काम करने वाला रोहित जब शौच के लिए पास के एक खाली प्लॉट में गया, तो उसे एक जूते के डिब्बे में नवजात का शव दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गया और तुरंत हिमांशु यादव को सूचना दी। हिमांशु ने बिना देर किए पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में संभावना जताई गई है कि शिशु की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई हो सकती है। हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 94-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही है गहन जांच
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटनास्थल का नक्शा तैयार किया जा चुका है, गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य साक्ष्य भी संकलित किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे इस मामले से जुड़े किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।

जल्द होगी कानूनी कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह मामला नवजात की कुदरती मौत का है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*तमता में अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ का भव्य आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक…- भारत संपर्क| वन आधारित आजीविका को मजबूत कर जनजातीय समाज की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है हमारी सरकार :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जहां विराट कोहली-अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज हुए फेल, वहां रजत पाटीदार ने CS… – भारत संपर्क| घूसखोरी के खिलाफ UP स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी CMO समेत 2 डॉक… – भारत संपर्क| BSEB 10th Results 2025: बिहार बोर्ड ने बताया कब जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट,…