बस्ती: पुलिस के टॉर्चर से लड़के की मौत, पूछताछ के लिए उठाया था; थाने में पू… – भारत संपर्क

0
बस्ती: पुलिस के टॉर्चर से लड़के की मौत, पूछताछ के लिए उठाया था; थाने में पू… – भारत संपर्क

(फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां एक नाबालिग को पुलिस ने इस कदर थर्ड डिग्री दिया कि उसके मुंह से खून आने लगा. वहीं जब तबियत बिगड़ने लगी तो पुलिस वाले उसे घर छोड़ कर भाग गए. इधर, परिजनों ने बच्चे की हालत देखकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर चले ही थे कि बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई.
इसके बाद से परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बस्ती में दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में सोमवार को 17 साल का लड़का खैनी लेने के लिए पास की दुकान पर गया था. किसी बात को लेकर यहां उसका झगड़ा हो गया. इतने में मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ के बहाने पूरी रात थर्ड डिग्री दी. इस लड़के को मंगलवार की सुबह भी टॉर्चर किया गया.
रेफर करते हुई मौत
इससे उसके मुंह से खून आने लगा और हालत बिगड़ गई. ऐसे में पुलिस वालों ने उसे गाड़ी में डालकर घर के बाहर छोड़ दिया और वहां से भाग गए. इधर, लड़के के घर वालों ने उसकी हालत देखी तो आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन लड़के की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में उसे तत्काल बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन लड़के को यहां से लेकर जिला अस्पताल के लिए निकल गए.
अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू
वह अभी पांच किमी भी नहीं पहुंचे थे कि बीच रास्ते में लड़के की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव लेकर वापस सीएचसी आए और हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर युवक के तमाम रिश्तेदार और सैकड़ों की तादात में गांव के लोग पहुंच गए हैं. मौके पर हंगामा शुरू हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, हालांकि अभी तक पुलिस या प्रशासन के अधिकारियों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क| जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया,…| ना गाय का, ना भैंस का… तो फिर कौन सा दूध पीते हैं विराट कोहली? – भारत संपर्क| JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से…| *Breaking jashpur:-अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर,लंबे समय से…- भारत संपर्क